लाइव टीवी

सोनाली फोगाट केस में नोएडा भी आई गोवा पुलिस, सुधीर सांगवान-सुखविंदर दो दिन के पुलिस रिमांड पर

Sonali Phogat Murder Case, Goa Police, Sukhwinder, Sudhir Sangwan
Updated Sep 06, 2022 | 14:27 IST

सोनाली फोगाट केस में अदालत ने सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर को दो और दिन के लिए पुलिस रिमांड दी है।

Loading ...
Sonali Phogat Murder Case, Goa Police, Sukhwinder, Sudhir SangwanSonali Phogat Murder Case, Goa Police, Sukhwinder, Sudhir Sangwan
23 अगस्त को सोनाली फोगाट गोवा में मृत मिली थीं
मुख्य बातें
  • सोनाली फोगाट केस में कुल पांच आरोपी गिरफ्तार
  • गोवा पुलिस तलाश रही है हत्या की वजह
  • सोनाली की बेटी ने सीबीआई जांच के लिए पीएम को लिखा पत्र

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस सोमवार रात को नोएडा पहुंची और उसने एक सोसाइटी के लोगों से पूछताछ की।गौतमबुद्ध नगर के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि गोवा पुलिस को जानकारी मिली कि फोगाट का नोएडा में एक फ्लैट है जिसके बाद गोवा पुलिस की एक टीम आई और उन्होंने सेक्टर 52 के अरावली अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रह रहे दो लोगों से पूछताछ की। बता दें कि सोनाली फोगाट की बेटी यशोधर ने जान पर खतरे का डर जाहिर किया है और पीएम को सीबीआई जांच के लिए चिट्ठी भी लिखी है। 

दो दिन के पुलिस रिमांड पर सुधीर- सुखविंदर
इस बीच सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर को अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि फ्लैट में रह रहे लोगों ने बताया कि वे फोगाट को 30 हजार रुपये प्रतिमाह किराया देते थे। गोवा से आई पुलिस टीम में एक इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर शामिल थे।गोवा पुलिस ने फोगाट के फ्लैट के आसपास रहने वाले करीब नौ और लोगों से भी पूछताछ की। उन्होंने बताया कि गोवा पुलिस जानकारी इकट्ठी करके वापस लौट गई है।

23 अगस्त को सोनाली की गोवा में हुई थी मौत
गौरतलब है कि फोगाट की अगस्त के अंत में गोवा के एक रेस्तरां में मौत हो गई थी। हालांकि भाजपा नेता की मौत को हत्या का मामला माना जा रहा है।इस मामले में फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, गोवा के रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स, कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामदास मांड्रेकर को गिरफ्तार किया जा चुका है।