लाइव टीवी

महिला को जबरन शराब पिलाकर किया गैंगरेप, पति सहित उसके पांच दोस्त हिरासत में

Kerala woman ‘gang-raped’ in Thiruvananthapuram; husband, friends taken into custody
Updated Jun 05, 2020 | 17:09 IST

केरल के तिरुवंनतपुरम में एक शर्मनाक मामला सामने आया है जहां एक महिला का उसकी पति की मौजूदगी में गैंगरेप किया गया। मामले में पांच लोग हिरासत में लिए गए हैं।

Loading ...
Kerala woman ‘gang-raped’ in Thiruvananthapuram; husband, friends taken into custodyKerala woman ‘gang-raped’ in Thiruvananthapuram; husband, friends taken into custody
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
पति की मौजूदगी में महिला को जबरन शराब पिलाकर किया गैंगरेप
मुख्य बातें
  • केरल के तिरुवनंतपुरमें एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला आया सामने
  • महिला के पति की मौजूदगी में उसके पांच दोस्तों ने दिया इस गैंगरेप की घटना को अंजाम
  • गैंगरेप से पहले महिला को जबरन पिलाई गई थी शराब, शरीर को सिगरेट से जलाया गया

तिरुवनंतपुरम: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में पति ने 25 वर्षीय महिला को कथित रूप से जबरन शराब पिलाई, जिसके बाद उसके चार दोस्तों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। उस दौरान महिला का पांच साल का बच्चा भी वहां मौजूद था। पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की है, सभी आरोपियों को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया।

गैंगरेप का मामला दर्ज
संदेह है कि आरोपी ने बच्चे की भी पिटाई की है। केरल राज्य महिला आयोग ने इस सामूहिक बलात्कार को लेकर अपने यहां भी मामला दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे और दोनों बच्चों को लेकर बृहस्पतिवार को पुथुकुरिची के पास बीच पर गया। बाद में वह सभी को लेकर पास स्थित अपने मित्र के घर गया जहां महिला को जबरन शराब पिलाई गयी और उसके बड़े बेटे के सामने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।

महिला के चेहरे पर निशान

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘महिला को एक राहगीर ने सड़क किनारे शराब के नशे में देखा और अपनी कार से उसे उसके घर पहुंचाया। फिर उसने पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी।’ राहगीर ने बाद में कुछ समाचार चैनलों को बताया कि महिला रो रही थी और उसके चेहरे पर चोट के निशान थे, वह मदद मांग रही थी।

शरीर पर सिगरेट से जलने के निशान

 कादीनमकुलम थाने के एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि तथ्यों की जांच करने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है। उसे उपचार के बाद जिला अस्पलात से छुट्टी दे दी गई है। महिला ने टीवी चैनल को बताया कि आरोपियों ने उसके शरीर को सिगरेट से जलाया है।