लाइव टीवी

Greater Noida: फोन पर कहा- 5 मिनट में आता हूं, लापता होने के बाद मिली लाश

Updated Jan 07, 2020 | 12:21 IST

मंगलवार सुबह गौरव चंदेल नाम के शख्स का शव पुलिस ने पर्थला चौक और हिंडन पुल के पास से बरामद किया। मृतक की एक महीने पहले खरीदी गई कार, मोबाइल फोन और लैपटॉप बैग लापता हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspThinkstock
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में गौड़ चौंक के पास मंगलवार सुबह एक शख्स का शव पाया गया। मृतक का नाम गौरव चंदेल था और वह गौड़ सिटी का रहने वाला था। गौड़ चौक के आगे क्रिकेट ग्राउंड के पास शख्स का शव पाया गया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि गौरव चंदेल की हत्या की गई है और पुलिस ने मामले में अब तक कोई बयान नहीं दिया है।

पुलिस के पास दर्ज कराई एक शिकायत में कहा कि गौरव चंदेल गुरुग्राम में अपने ऑफिस से कार में गौड़ सिटी स्थित घर के लिए निकले थे। पत्नी ने बताया कि उनकी अपने पति से फोन पर बात हुई थी और इस दौरान वह पर्थला चौक पर पहुंचे थे। साथ ही मृतक ने पत्नी से फोन पर कहा था कि वह 5 मिनट में घर पर पहुंचने वाले हैं।

अगले एक घंटे तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनके परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है और कहा कि पुलिस की ओर से उन्हें बताया गया कि फोन डिटेल को चेक करने के बाद सुबह 10 बजे के बाद ही गौरव और उनकी लापता कार के बारे में कोई जानकारी दी जा सकेगी।

मंगलवार तड़के गौरव का शव पर्थला चौक और हिंडन ब्रिज के बीच मिला। उनकी एक महीने पहले ही खरीदी गई कार, मोबाइल फोन और लैपटॉप बैग गायब था। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।