मैनपुरी: तीन हत्याएं करने के आरोपी एक शख्स ने उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कोर्ट के अंदर देशी पिस्टल से अपने पैर में गोली मार ली। सोमवार को शख्स ने खुद को घायल कर लिया। आरोपी मनीष जब कोर्ट रूम के अंदर था तो उसने झुककर अपने जूते से हथियार निकाला और इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आरोपी ने अपने पैर में गोली मार ली। इस घटना के बाद पांच कॉन्स्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया है।
फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी मनीष को हथियार कहां से मिला। इस बारे में भी संदेह है कि क्या कोर्ट के अंदर किसी ने आरोपी को हथियार दिया। गौरतलब है कि यह मामला एक अन्य ऐसी घटना के बाद सामने आया है जब बिजनौर जिले में कोर्ट रूम के अंदर शूट आउट में एक हिस्ट्री शीटर को मौत के घाट उतार दिया गया जो एक मर्डर केस में कोर्ट के सामने पेश होने के लिए आया था।
इस घटना के बाद जिला कोर्ट में सुरक्षा के इंतजाम को लेकर सवाल खड़े होने शुरु हो गए थे और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जिला अदालतों के लिए सुरक्षा योजना का मसौदा तैयार करने का निर्देश दिया था।
इस बीच, पुलिस ने कहा कि मनीष ने दो अन्य लोगों कल्लू और जितेंद्र के साथ मिलकर 9 अक्टूबर, 2012 को जिले के करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक संपत्ति विवाद को लेकर अपने पिता सुखराम, सौतेली मां सुषमा देवी और भाई अभिषेक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोमवार को एक अतिरिक्त जिला जज के सामने सोमवार को कल्लू और जितेंद्र को सुनवाई के लिए पेश किया गया था लेकिन इसी दौरान आरोपी ने अपने आपको गोली मार ली।