लाइव टीवी

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस ने अभी तक 8 को गिरफ्तार किया, SIT ने 4 शूटर्स की पहचान की

Sidhu Moose wala
Updated Jun 07, 2022 | 15:46 IST

Sidhu Moose wala Murder Case: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर शूटर्स को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराने और रेकी करने का आरोप है। एसआईटी ने सिद्धू मूसेवाला के चार शूटरों की भी पहचान की है।

Loading ...
Sidhu Moose wala Sidhu Moose wala
फाइल फोटो

पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी है कि गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके शूटरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने, रेकी करने और उन्हें पनाह देने के आरोप में पुलिस ने कम से कम आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है जिसने फैन बनकर सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी ली और फिर शूटर्स को जानकारी दी। एसआईटी ने सिद्धू मूसेवाला के चार शूटरों की भी पहचान की है। 

गिरफ्तार लोगों की पहचान हरियाणा के सिरसा के संदीप सिंह उर्फ केकड़ा, बठिंडा के तलवंडी साबो का मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना; ढाईपई फरीदकोट का मनप्रीत भाऊ; गांव डोडे कलसिया, अमृतसर का सरज मिंटू; तख्त-मॉल, हरियाणा का प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी; हरियाणा के सोनीपत में रेवली गांव का मोनू डागर; पवन बिश्नोई और नसीब दोनों हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले हैं। 
 

गिरफ्तार व्यक्तियों की भूमिका के बारे में बताते हुए एडीजीपी एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रमोद बान ने मंगलवार को कहा कि संदीप उर्फ केकड़ा ने गोल्डी बरार और सचिन थापन के निर्देश पर खुद को फैन बताकर गायक की गतिविधियों पर नजर रखी थी। केकड़ा ने गायक के साथ सेल्फी भी ली। केकड़ा ने सभी इनपुट साझा किए हैं जैसे गायक के साथ उनके सुरक्षाकर्मी, रहने वालों की संख्या, वाहन का विवरण, वह बुलेट-प्रूफ वाहन में नहीं था। 

सिद्धू मूसेवाला मर्डर :  गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हथियारों के सप्लायरों के नामों का किया खुलासा-VIDEO

गिरफ्तार व्यक्तियों की भूमिका के बारे में बताते हुए एडीजीपी एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स प्रमोद बान ने मंगलवार को कहा कि संदीप उर्फ केकड़ा ने गोल्डी बरार और सचिन थापन के निर्देश पर खुद को फैन बताकर गायक की गतिविधियों पर नजर रखी थी। केकड़ा ने गायक के साथ सेल्फी भी ली। केकड़ा ने सभी इनपुट साझा किए हैं जैसे गायक के साथ उनके सुरक्षाकर्मी, रहने वालों की संख्या, वाहन का विवरण, वह बुलेट-प्रूफ वाहन में नहीं था। 

एडीजीपी ने बताया कि पांचवे आरोपी प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी ने जनवरी 2022 में हरियाणा से आए गोल्डी बराड़ के दो साथियों को पनाह दी थी और उनके माध्यम से सिद्धू मूसेवाला के घर और आसपास के इलाकों की रेकी भी की थी, जबकि मोनू डागर ने दो शूटर मुहैया कराकर उनकी मदद की थी। गोल्डी बरार के निर्देश पर इस हत्या को अंजाम देने के लिए निशानेबाजों की टीम को इकट्ठा किया। पवन बिश्नोई और नसीब ने निशानेबाजों को बलेरो वाहन सौंपे थे और उन्हें ठिकाना भी मुहैया कराया था।

सिद्धू मूसेवाला मर्डर में संदीप उर्फ केकड़ा की गिरफ्तारी, जानें- क्यों है अहम