लाइव टीवी

रात में हुआ ऐसा धमाका कि उड़ गई खोपड़ी, सुतली बम पटाखे ने ले ली वकील की जान

Updated Nov 01, 2019 | 10:35 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

मध्य प्रदेश के गुना जिले में सुतली बम के फटने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जानिए क्या था पूरा मामला-

Loading ...
सुतली बम

भोपाल : मध्य प्रदेश के गुना जिले में 28 वर्षीय एक वकील की सुतली बम से मौत हो गई। बताया जाता है कि दिवाली पटाखा सुतली बम उसकी कान के पास फट गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार की है। धमाका इतना जोरदार था कि उसके सिर का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सुतली बम के फटते ही उसके सिर का एक हिस्सा पलक झपकते ही उड़ गया। पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक टीम के मुताबिक शख्स के बेड के पास ही एक बॉक्स में सुतली बम रखा था। उसके सिर के बेहद पास में वो बॉक्स रखा था जो उसकी मौत का कारण बन गया। 

रिपोर्ट के मुताबिक गुना एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि पहली दफा ऐसा प्रतीत होता है कि उसके सिर के करीब रखे पटाखे के फटने की वजह से ही उसकी मौत हुई है। हालांकि जांचकर्ता बारीकी से घटनास्थल की जांच कर रहे हैं और एक-एक सबूत को इकट्ठा कर रहे हैं। मृतक की पहचान अमित शर्मा के तौर पर हुई है जो कैंट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले प्रेम शंकर मार्ग का रहने वाला है। 

वह पेशे से वकील था लेकिन साथ ही में वह सिविल सर्विसेसज परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि सबसे पहले धमाके की आवाज सुनकर उसका छोटा भाई अंकित दौड़ कर उसके कमरे तक गया। तब तक पूरा कमरा धुएं से भर चुका था। वह फौरन एक बाल्टी भरकर पानी लेकर उस कमरे तक गया और आग बुझाने की कोशिश की।

इसके बाद उसने वहां रखे पटाखे हटाए और एलपीजी सिलिंडर को घर से बाहर किया। जब उसने बेड पर अपने भाई को देखा तो वह हैरान रह गया। उसके सिर का एक हिस्सा बुरी तरह टूटा और क्षतिग्रस्त दिख रहा था। सिर का एक हिस्सा गायब था। कमरे में चारों तरफ फर्श, दीवार और दरवाजे हर कहीं पर खून के छींटे नजर आ रहे थे।

अमित मर चुका था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक पैकेट से चार सुतली बम बरामद किए हैं। पुलिस ने हालांकि बताया कि ये सुतली बम है या कोई और खतरनाक विस्फोटक है। अटॉप्सी रिपोर्ट में जल्द ही इसका पता लग जाएगा। अगर ये कोई बम है तो यहां कमरे तक कैसे पहुंचा ये भी एक जांच का विषय है। इस मामले में विस्तृत जांच की जाएगी।