लाइव टीवी

सिगरेट के पैसे मांगे तो बौखला गया पुलिसकर्मी, दुकानदार की ले ली जान, थाने में जमकर हुई नारेबाजी

Updated Dec 31, 2020 | 15:21 IST | भाषा

उत्‍तराखंड में एक पुलिसकर्मी कथित तौर पर सिगरेट के पैसे मांगने से इतना नाराज हो गया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दुकानदार की जान ले ली। घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने में खूब बवाल काटा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
सिगरेट के पैसे मांगने पर बौखला गया पुलिसकर्मी, दुकानदार की ले ली जान, थाने में जमकर हुई नारेबाजी

रूद्रपुर : उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर शहर में सिगरेट के पैसे मांगने पर एक पुलिसकर्मी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पान का खोखा चलाने वाले दुकानदार की कथित तौर पर अपनी गाड़ी से टक्कर मार कर हत्या कर दी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने दुकानदार गौरव रोहिला (24) के शव को कोतवाली के बाहर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर मृतक के भाई की तहरीर पर बाजपुर थाने में तैनात सिपाही प्रवीण सहित तीनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धारा 302, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपियों की पहचान बाजपुर निवासी गौरव राठौर और नैनीताल के रहने वाले जीवन के रूप में हुई है। जीवन प्रवीण का रिश्ते में साला बताया जा रहा है।

पैसे मांगने पर अपशब्‍द कहने लगा पुलिसकर्मी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच काशीपुर के पुलिस कोतवाल को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवीण, जीवन एवं गौरव राठौर ने दुकानदार रोहिला से सिगरेट ली थी, लेकिन जब उसने पैसे मांगें तो वे उसे अपशब्द कहने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद बढ़ गया।

बताया जाता है कि इसी बीच रोहिला ने अपने भाई अजय को भी बुला लिया। प्रवीण और उसके साथियों ने अपने वाहन से रोहिला को कथित रूप से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।