लाइव टीवी

मोबाइल को लेकर हुई नोंकझोंक, पत्नी पर किया चाकू से वार, मौके पर दम तोड़ा

Wife stabbed to death after furore over mobile
Updated Mar 09, 2020 | 15:18 IST

एक व्यक्ति ने मोबाइल देने से इनकार करने पर अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी।

Loading ...
Wife stabbed to death after furore over mobileWife stabbed to death after furore over mobile
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
पत्नी की हत्या

मुंबई : मुंबई के उपनगरीय चेंबूर इलाके में एक व्यक्ति ने मोबाइल देने से इनकार करने पर अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार दे रात एमएचएडीसी कॉलोनी में दंपत्ति के घर पर हुई जब आरोपी जेम्स जॉन कुर्रैया (51) नशे में धुत हालत में घर आया और अपनी पत्नी जेम्स कुर्रैया (45) से उसका मोबाइल फोन मांगने लगा।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पत्नी के मोबाइल फोन देने से इनकार करने पर पहले उसने गाली-गलौच की और फिर कथित रूप से किचन के चाकू से कई बार उसपर वार किया। पीड़िता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन कुछ पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आरसीएफ थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सोपान निगहोट ने कहा कि हमने उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) समेत विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया मृतक उसकी दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी उपनगरीय मानखुर्द में रहती है।