लाइव टीवी

'मुझे दुआओं में याद करना, क्या पता जन्नत मिले या न मिले' ये कहकर साबरमती नदी में कूद गई विवाहिता

Updated Feb 28, 2021 | 09:20 IST

गुजरात के साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाली एक विवाहिता का वीडियो वायरल हो रहा है। मौत को गले लगाने से पहले बनाए आखिरी वीडियो में पीड़िता ने हंसते-हंसते पति को आजाद करने की बात भी कही।

Loading ...
मौत से पहले शेयर किया वीडियो, बोलीं- दुआओं में याद रखना...
मुख्य बातें
  • हंसते-हंसते नदी में कूद गई विवाहिता, वीडियो बनाकर बोलीं- दुआओं में याद रखना
  • गुजरात के अहमदाबाद का है मामला, विवाहिता ने साबरमती नदी में लगाई छलांग
  • पुलिस ने शव को किया बरामद, शुरू की अपनी जांच

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में विवाहिता ने साबरमती नदी में कूदकर मौत को गले लगा लिया। नदी में कूदने से पहले विवाहिता ने एक वीडियो बनाया और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। इस वीडियो में विवाहिता कहती है कि वह अब खुदा से मिलना चाहती है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से शव को बरामद कर लिया है और अपनी वीडियो के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ जांच कर दी है।

बनाया वीडियो

साबरमती नदी में कूदने करने से पहले महिला ने बेहद भावुककर देने वाला वीडियो बनाया। फिर अब्बू और अम्मी से बात की और नदी में छलांग लगा दी। इस वीडियो में महिला कहती हैं, ‘हैलो, अस्सलाम अलेकुम, मेरा नाम है आयशा... आरिफ खान... और मैं जो कुछ भी करने जा रही हूं, अपनी मर्जी से करने जा रही हूं. इसमें किसी का जोर या दबाव नहीं है...अब बस... क्या कहें... ये समझ लीजिए कि खुदा की दी जिंदगी इतनी ही होती है और मुझे इतनी ही जिंदगी बहुत सुकून वाली मिली. और डैड, कब तक लड़ेंगे अपनो से? केस विड्रॉल कर दो। नहीं करना... आयशा लड़ाइयों के लिए नहीं बनी है।'

कही ये बात

वीडियो में आयशा आगे कहती हैं, 'मां-बाप बहुत अच्छे मिले, दोस्त भी बहुत अच्छे मिले, लेकिन कहीं कोई कमी रह गई, मुझ में या शायद तकदीर में. मैं खुश हूं, सुकून से जाना चाहती हूं। अल्लाह से दुआ करती हूं कि अब दोबारा इंसानों की शक्ल न दिखाए. एक चीज जरूर सीख रही हूं कि मोहब्बत करनी है तो दो तरफा करो, एकतरफा में कुछ नहीं रखा है। मुझे जो सवाल के जवाब चाहिए थे, वे मिल गए और मुझको जिसको जो बताना था सच्चाई वो बता चुकी हूं. बस काफी है, थैंक्यू. मुझे दुआओं में याद करना. क्या पता जन्नत मिले या न मिले. चलो अलविदा. और यहीं वीडियो खत्म हो जाता है।'