लाइव टीवी

पति के घर छोड़कर चले जाने पर महिला ने 2 माह का बच्चा बेच दिया

woman sold 2 month old baby
Updated Aug 13, 2020 | 08:34 IST

पति के घर छोड़ कर चले जाने के बाद महिला ने अपने 2 माह के बच्चे को बेच दिया। महिला ने अपने 2 माह के बच्चे को हैदराबाद में बेच दिया।

Loading ...
woman sold 2 month old babywoman sold 2 month old baby
महिला ने अपने 2 माह के ब्चचे को बेचा

हैदराबाद : हैदराबाद में पति द्वारा छोड़कर चले जाने से एक महिला ने अपनी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए दो महीने के अपने बेटे को 45,000 रुपये में कथित रूप से बेच दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार पति ने लौटने के बाद शिकायत दर्ज करायी और उसके आधार पर शिशु का पता लगाया गया एवं मां समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक तीन अगस्त को किसी मामूली बात पर कहासुनी होने पर इस महिला का पति घर छोड़कर चला गया, ऐसे में वित्तीय परेशानी से घिर गयी इस महिला ने अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए अपने बेटे को बेच दिया।

पुलिस के अनुसार आठ अगस्त को यह व्यक्ति घर लौटा और पत्नी से बच्चे के बारे में पूछा। उसने उसे बताया कि कुछ बिचौलियों के मार्फत उसने बच्चा बेच दिया। उसके बाद इस व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी और इस शिकायत के आधार पर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।