लाइव टीवी

जमीन विवाद में महिलाओं के बीच जमकर हुई मारपीट, जेसीबी से भी हमला, देखें VIDEO

Women fight fiercely in land dispute in Barmer, JCB also attacked, watch video
Updated Nov 18, 2021 | 16:41 IST

राजस्थान के बाड़मेर में बायतु इलाके में एक परिवार में जमीन विवाद को लेकर महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Loading ...
Women fight fiercely in land dispute in Barmer, JCB also attacked, watch videoWomen fight fiercely in land dispute in Barmer, JCB also attacked, watch video
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मुख्य बातें
  • बाड़मेर जिले के बायतु इलाके में एक परिवार में जमीन विवाद में महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई।
  • यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
  • महिला पर जेसीबी से भी हमला करते हुए देखा जा सकता है।

बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र के बायतु मुख्यालय पर एक महिला के साथ और उसके परिवार पर में दो महिलाओं व कुछ लोगों द्वारा हमला करने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हम आपको बताते चलें कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बायतु मुख्यालय पर भूखंड विवाद को लेकर एक पक्ष ने इस महिला के कब्जा शुदा जमीन पर जेसीबी चलाना शुरू कर दिया। 

जिसका विरोध करने के बाद 2 महिलाओं ने एक महिला पर हमला कर दिया और कई लोग वहां पर मूकदर्शक बने नजर आए महिला के साथ में मारपीट करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से बायतु थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है  लेकिन अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

वहीं महिला पर जेसीबी से भी हमला करने का वीडियो सामने आ रहा है। हालांकि हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन जिस तरह से थाने से चंद दूरी पर यह घटना हुए है ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशाना जरूर खड़ा होता है।