लाइव टीवी

एक ही खानदान के युवक-युवती में था प्रेम संबंध, शादी के लिए अड़े, परिवार ने नहीं माना और फिर...

young man & Girl of same family had love affair, adamant for marriage, the family refused and then committed suicide
Updated Nov 23, 2020 | 07:57 IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एक गांव एक ही खानदान के युवक और युवती शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार ने इनकार कर दिया। फिर दोनों ने अपने फैसले से सबको सन्न कर दिया। 

Loading ...
young man & Girl of same family had love affair, adamant for marriage, the family refused and then committed suicideyoung man & Girl of same family had love affair, adamant for marriage, the family refused and then committed suicide
प्रेमी जोड़ा ने खुदकुशी की

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एक गांव में एक युवती और एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। युवती की चार दिन बाद शादी होने वाली थी। मांट क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया, पिपरौली निवासी एक युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे।

उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन दोनों के घरवालों को भी थी परंतु दोनों एक ही खानदान से थे और इसलिए घरवाले दोनों के रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया कि युवती के पिता ने उसका रिश्ता तय कर दिया था और 26 नवम्बर को उसकी शादी होने वाली थी।

थाना प्रभारी भीम सिंह जावला ने बताया कि दोनों घर से कुछ दूर शहतूत के पेड़ से लटके पाए गए,परिजनों ने शव पुलिस के आने से पहले ही उतार लिए थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों ने लिखित में उनके बीच संबंधों को स्वीकार करते हुए कोई भी कार्रवाई नहीं करने की मंशा जाहिर की है, फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।