लाइव टीवी

सोनाली फोगाट की मौत और सुधीर सांगवान के बीच फॉर्महाउस कनेक्शन ! 60 हजार सालाना लीज पर लेने की कोशिश

Updated Sep 01, 2022 | 13:46 IST

क्या सोनाली फोगाट की मौत का राज उनके फॉर्महाउस से जुड़ा है। दरअसल गोवा पुलिस इस समय उनके हरियाणा के हिसार में घर पर है। बताया जा रहा है कि पीएस सुधीर सांगवान महज 60 हजार रुपए सालाना पर उनके फॉर्महाउस को लीज पर लेना चाहता था।

Loading ...
मुख्य बातें
  • फॉर्म हाउस की कीमत करीब 40 करोड़ रुपए
  • सुधीर सांगवान 60 हजार रुपए सालाना लीज पर चाहता था फॉर्महाउस
  • फॉर्महाउस से मिले कागजातों को खंगाल रही है गोवा पुलिस

सोनाली फोगाट अब इस दुनिया में नहीं हैं। गोवा में उनकी मौत के पीछे की असली वजह क्या है उसे तलाशने के लिए गोवा पुलिस उनके गृह जिले हिसार में हैं। सवाल यह है कि सोनाली फोगाट को मारने के पीछे की वजह क्या हो सकती है। गोवा पुलिस ने साफ किया है कि सोनाली फोगाट को ड्रग्स की बड़ी डोज दी गई थी। इन सबके बीच सोनाली का हिसार स्थित फॉर्महाउस चर्चा में है। बताया जा रहा है उनके पीए सुधीर सांगवान की नजर उस फॉर्महाउस पर थी। सुधीर सांगवान करीब 60 हजार सालान की दर से उसे लीज पर लेना चाहता था। अब सवाल यह है कि क्या सिर्फ और सिर्फ सोनाली की संपत्ति ही उसकी मौत की वजह है। इस सवाल के जवाब में पुलिस कुछ भी पुख्ता तौर पर बोलने से बच रही है। इन सबके बीच सोनाली के भाई का कहना है कि वो एक बार फिर इस सिलसिले में एक या दो दिन में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात करेंगे। 

हिसार में है गोवा पुलिस, फॉर्म हाउस की जांच

  • गोवा पुलिस ने उस वकील से पूछताछ जिसने सोनाली के फॉर्महाउस को लीज पर देने के लिए पीए सुधीर सांगवान ने कहा था।
  • गोवा जाने से गुरुग्राम के फ्लैट में थे सोनाली और सुधीर सांगवान। 
  • 20 साल की लीज पर लेना चाहता था सुधीर सांगवान
  • 60 हजार रुपए सालाना पर लेना चाहता था सुधीर सांगवान
  • घर के अंदर प्रॉपर्टी के कागजातों की जांच, प्रॉपर्टी की कीमत जाने की कोशिश
  • हिसार के संत नगर है सोनाली फोगाट का घर

शिवम नाम का शख्स भी था हिरासत में
बता दें कि फॉर्म हाउस से कुछ सामनों की चोरी के मामले में फोगाट के परिवार ने शिवम नाम के शख्स पर आरोप लगाया था। हरियाणा पुलिस ने शिवम नाम के शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ। बाद में सोनाली फोगाट के परिवार ने आरोपों को वापस ले लिया उसके बाद उसे रिहा कर दिया गया। फोगाट परिवार का आरोप था कि पीए सुधीर सांगवान के कहने पर ही शिवम नाम के शख्स ने चोरी की थी।