लाइव टीवी

Indore : इंदौर में चूड़ियां बेचने आए मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मामला 

Updated Aug 23, 2021 | 09:28 IST

Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटे जाने का एक वीडियो सामने आया है। यह युवक रक्षा बंधन के मौके पर चूड़ियां बेचने के लिए आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Loading ...

भोपाल : इंदौर में एक मुस्लिम युवक की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि रक्षा बंधन के मौके पर यह युवक चूड़ियां बेचने के लिए पहुंचा था। दूसरे समुदाय के लोगों को मुस्लिम युवक द्वारा चूड़ियां बेचना पसंद नहीं आया। लोगों ने पहले युवक का सामान छीना और उसके बाद उसकी पिटाई करने लगे। वीडियो में दो अज्ञात युवक मुस्लिम लड़के को बेरहमी से पीटते नजर आए हैं। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। 

युवक की शिकायत पर 14 धाराओं में केस दर्ज
युवक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस  मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक मारपीट में शामिल लोगों ने युवक के लिए आपत्तिजन शब्दों का इस्तेमाल किया। पता चला है कि युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।