- दिल्ली में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या करने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- करवाचौथ के दिन आरोपी की पत्नी ने पुलिस को फोन कर करवाया अरेस्ट
- आरोपी की पत्नी को था डर कि पुलिस एनकाउंटर ना कर दे
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस द्वारका डिस्ट्रिक्ट नजफगढ़ थाने में कॉल आया और कॉल एक महिला ने किया था उसने कॉल कर पुलिसकर्मी को बोला कि वो हत्या के आरोपी अपने पति को सरेंडर करवाना चाहती है लेकिन एक गुजारिश है कि उसका एनकाउंटर न करें क्योंकि उसने अपने पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है।
बुजुर्ग माँ की हत्या
दरअसल 19 अक्टूबर को नजफगढ़ थाने में एक शख्स ने एक बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी को गोलियां मारी थी जिसमें 62 साल की बुजुर्ग महिला कैलाश की मौके पर मौत हो गई थी और उसकी बेटी वंदना अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही रही है इस गोलीकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था और उसकी तलाश में पुलिस दिल्ली पंजाब हरियाणा और राजस्थान में लगातार रेड कर रही थी
एनकाउंटर का था डर
पुलिस राजीव को पकड़ने के लिए लगातार अलग-अलग राज्यों में दबिश डाल रही थी और राजू के परिवार को विश्वास था कि पुलिस राजीव का एनकाउंटर कर देगी जैसे ही करवा चौथ के दिन राजीव अपने घर पहुंचा खुद पति पत्नी ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी
खुद डीसीपी ने किया गिरफ्तार
पुलिस को कॉल करने वाली महिला उस आरोपी की पत्नी है आरोपी का नाम राजीव गुलाटी है पुलिस ने राजीव गुलाटी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया खुद मौके पर पहुंचे इलाके के डीसीपी शंकर चौधरी राजीव को घसीटते हुए घर के बाहर लेकर आए जिस वक्त महिला ने पुलिस को कॉल की उसने कॉल में बोला कि आज उसका पति घर आया है लेकिन मेरी आपसे गुजारिश है कि उसका एनकाउंटर मत करना क्योंकि मैंने उसके लिए आज करवा चौथ का व्रत रखा है और उसकी लंबी उम्र की प्रार्थना कर रही हूं पुलिस ने राजीव को उसके घर से ही गिरफ्तार किया और उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया
क्यों हुई थी हत्या?
आरोपी राजीव का पीड़ित परिवार के साथ प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था आरोपी ने पीड़ित परिवार से 2 लाख भी उधार लिए थे और मृतक आरोपी पर पैसे देने के लागातार दबाव डाल रही थी जिसको लेकर उनके बीच में कई बार विवाद भी हुआ था और इसी झगड़ों के कारण राजीव ने कैलाश और उनकी बेटी वंदना को चार गोली मारी थी और उसका अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है।