लाइव टीवी

मुर्तजा से पूछताछ में मिली चौंकाने वाली जानकारी, यूपी के कई जिलों में नेटवर्क

Updated Apr 06, 2022 | 14:30 IST

गोरखनाथ मंदिर हमले का मुख्य आरोपी मुर्तजा एटीएस के कब्जे में है। बुधवार को एटीएस जांच के सिलसिले में उसे लेकर लखनऊ पहुंची और प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में छापेमारी भी की। अब तक की पूछताछ में उसने चौंकाने वाली जानकारी दी है।

Loading ...
मुख्य बातें
  • मुर्तजा से पूछताछ में कई खुलासे, यूपी के कई जिलों में नेटवर्क
  • संभल, कानपुर, बिजनौर में छापेमारी
  • 2020-21 में आईएसआईएस को आठ लाख भेजने का मामला

गोरखनाथ मंदिर हमले के मुख्य आरोपी मुर्तजा को लेकर यूपी एटीएस लखनऊ पहुंची और उन संभाविl ठिकानों को टटोलने की कोशिश की जिसका संबंध मंदिर हमले से हो सकता है।  पूछताछ के आधार पर UP ATS Sambhal, Kanpur और Bijnor में छापेमारी में लगी हुई है। इसके अलावा Murtaza के पास एक international sim card भी मिला है। इससे पहले एटीएस ने जानकारी दी थी कि मुर्तजा के पास कुल पांच खातों हैं जिसमें से एक खाता जो नेपाल से संचालित होता था उसके जरिए उसने सीरिया में आईएसआईएस को 8 लाख रुपए भेजे थे। एटीएस का कहना है कि वो वुल्फ अटैक को अंजाम देने की कोशिश में था। लेकिन सुरक्षा बलों ने अदम्य साहस का परिचय दिया और उसके इरादे को नाकाम कर दिया।

अब तक क्या हुआ

  1. मुर्तजा की जानकारी पर संभल, कानपुर और बिजनौर में छापेमारी
  2. हिरासत में लेकर कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ
  3. 2020-21 में मुर्तजा ने आईएस को भेजे थे आठ लाख रुपए
  4. मुर्तजा अपनी घर की छत पर निशानेबाजी का अभ्यास करता था
  5. गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार के पोस्ट को बुलेट प्रूफ बनाया गया 
  6. इमाम अनवर अल हलाकी को मानता था गुरु
  7. गुजरात एटीएस भी करेगी पूछताछ

एक से बढ़कर एक खुलासे
गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी से पूछताछ में जो जानकारी आई है उसके मुताबिक मुर्तजा, जाकिर नाइक से जुड़े वीडियो देखा करता था और ISIS की विचारधारा से खासा प्रभावित था और दावा किया जा रहा है कि मुर्तजा ISSI में भर्ती होना चाहता था।बताया जा रहा है कि मुर्तजा सीरिया (Syria) जाना चाहता था, साथ ही उसने आईएसआईएस से जुड़े लोगों को चंदा भी दिया था, वह भारत-नेपाल बॉर्डर के कई संदिग्ध मदरसों और मरकज के भी संपर्क में रहा है। उसके लैपटॉप और बैग से मिले सुरागों के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टीमें अलर्ट मोड पर हैं।

गोरखनाथ मंदिर हमले का लोन वुल्फ कनेक्शन ! जानें कैसे आतंकी करते हैं इस्तेमाल