लाइव टीवी

Karauli Violence: आखिर कहां छिपा है करौली हिंसा का मुख्य आरोपी मतलूब, बड़ी पड़ताल

Updated Apr 28, 2022 | 10:42 IST

करौली हिंसा का मुख्य आरोपी मतलूब अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस संबंध में TIMES NOW नवभारत ने गहन पड़ताल की है वो आरोपी कहां हो सकता है।

Loading ...
मुख्य बातें
  • 2 अप्रैल को करौली में हुई थी हिंसा
  • हिंसा का मुख्य आरोपी मतलूब अभी भी है फरार
  • राजस्थान सरकार ने संपत्ति जब्त करने के दिए हैं निर्देश

करौली हिंसा का मुख्य आरोपी मतलूब अहमद कहां फरार है। क्या उसे किसी तरह का संरक्षण मिल रहा है। क्या उसके जरिए किसी राजनीतिक हित को साधा जा रहा है। दरअसल 2 अप्रैल को करौली में हिंसा भड़की जिसके लिए मतलूब अहमद को जिम्मेदार माना जा रहा है। करीब 25 दिन बाद बुधवार को राजस्थान सरकार ने मतलूब समेत चार आरोपियों की संपत्ति को जब्त करने के संबंध में निर्णय लिया। लेकिन अहम सवाल यही है कि मुख्य आरोपी कहां छिपा है। 

मतलूब को पकड़ने के लिए तीन टीमें
Rajasthan में Karauli Riots के आरोपी Matloob Ahmad को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है, उसकी खोज के लिए पुलिस की 3 टीम बनाई गई है | Karauli के साथ Gangapur, Jaipur और सीमावर्ती राज्यों में छापेमारी भी शरू कर दी है साथ ही हिंसा मामले में पुलिस ने हत्या की धारा के साथ 41 FIR दर्ज की हैं और 31 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

टाइम्स नाउ नवभारत ने पूछा- दंगाइयों को क्यों नहीं रोका? करौली SHO ने दिया ये जवाब