लाइव टीवी

Exclusive:दिल्ली-एनसीआर में 'हवा जहरीली' होने की आशंका, 'प्रदूषण' रोकने के लिए जारी हुए सख्त आदेश

गौरव श्रीवास्तव | कॉरेस्पोंडेंट
Updated Oct 19, 2021 | 18:07 IST

Delhi Ncr Air Pollution Update: जाड़े की शुरूआत होते ही हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की खराब तस्वीर सामने आने लगी है इसे लेकर सीएम केजरीवाल ने सख्त आदेश जारी कर दिए हैं।

Loading ...
Delhi NCR में 21 से 24 अक्टूबर के बीच वायु प्रदूषण बढेगा
मुख्य बातें
  • उठाए जाने वाले कदमों के तहत 'PUC' सर्टिफिकेट का कड़ाई से पालन हो
  • ईंट भट्टे को NGT के आदेशानुसार बन्द रखा जाए
  • कंस्ट्रक्शन साइट पर धूल-मिट्टी को उड़ने से रोकने के ठोस उपाय हों

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) में 21 से 24 अक्टूबर के बीच वायु प्रदूषण (Air Pollution) बढेगा और एयर क्वालिटी इंडेक्स 'खराब' पहुंच जाएगा। मौजूदा अनुमान के मुताबिक 20 अक्टूबर के बाद से हवा की गति घटकर 8-10 किलोमीटर प्रतिघण्टे हो जाएगी जो अभी 10-12 किलोमीटर प्रति घण्टे के हिसाब से बह रही है। इस स्थिति से निबटने के लिए 'एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन' ने दिल्ली-एनसीआर में 'ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान' लागू कर दिया गया है, ग्रैप एक व्यवस्था है जिसके मुताबिक हवा में प्रदूषण के स्तर के हिसाब से उपाय किये जाते हैं। 

'टाइम्स नाउ नवभारत' को मिली जानकारी के मुताबिक 'एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन' की एक सब कमेटी की इस बाबत 18 अक्टूबर को बैठक हुई, इस बैठक में राजधानी दिल्ली और एनसीआर की मौजूदा 'एयर क्वालिटी' के साथ ही मौसम पूर्वानुमान की समीक्षा की गई। फिलहाल एयर क्वालिटी 'संतोषजनक' श्रेणी में है लेकिन इसके 'खराब' होने की आशंका के चलते राज्य की सरकारों और एजेंसियों को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये गए हैं।

सरकार और एजेंसियों को क्या कदम उठाना होगा?

1. लैंडफिल साइट या कहीं भी कूड़ा जलाने पर रोक लगे साथ ही जुर्माना लगाया जाए.
2. दिल्ली-एनसीआर के सभी औद्योगिक इकाइयों और थर्मल पॉवर प्लांट प्रदूषण नियंत्रित करने के सभी कदम उठाएं.
3. सभी ईंट भट्टे को एनजीटी के आदेशानुसार बन्द रखा जाए.
4. समय-समय पर सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग की जाए.
5. प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को जब्त किया जाए या भारी जुर्माना लगाया जाए.
6. 'पीयूसी' सर्टिफिकेट का कड़ाई से पालन हो.
7. कंस्ट्रक्शन साइट पर धूल-मिट्टी को उड़ने से रोकने का कड़ाई से पालन हो..न मानने पर काम रोका जाए.
8. ट्रैफिक जाम न लगने पाए और जाम वाली जगहों को चिन्हित कर वहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती हो.
9. 2005 के बाद रजिस्टर हुए ट्रकों को ही दिल्ली में एंट्री मिले.
10. पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के आदेशों का पालन हो.

'केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड' ने वायु प्रदूषण रोकने के लिए नागरिकों के लिए भी कुछ कदम बताए हैं-

1. वाहन के प्रदूषण स्तर की सही समय पर जांच कराते रहें.
2. कार और स्कूटर-बाइक के इंजन सही रखें.
3. गाड़ी की टायर में एयर प्रेशर का लेवल सही रहे
4. लेन ड्राइविंग ही करें
5. सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें
6. खुले में कूड़ा न फेंके
7. जहां कहीं भी वायु प्रदूषण फैलाया जा रहा हो उसकी शिकायत 'SAMEER' एप पर करें.

साथ ही सम्बन्धित राज्य सरकार और जिम्मेदारी एजेंसियों को एयर क्वालिटी इंडेक्स के 'बहुत खराब' होने की स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. फिलहाल दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई बारिश से हवा साफ सुथरी हुई थी लेकिन बारिश के बन्द और हवा की रफ्तार कम होते ही वायु प्रदूषण बढ़ेगा।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।