लाइव टीवी

Northern Railway: कांवड़ यात्रियों को बड़ा तोहफा, इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, कई ट्रेनों का विस्‍तार

Updated Jul 12, 2022 | 13:04 IST

Northern Railway: उत्‍तर रेलवे ने कांवड़ यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखकर जहां कई ट्रेनों का हरिद्वार तक विस्‍तार दिया है, वहीं कई ट्रेनों का अतिरिक्‍त स्‍टेशनों पर ठहराव की घोषणा की है। इसके अलावा करीब छह जोड़ी ट्रेनों में कांवड़ यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
कांवड़ यात्रियों के लिए कई ट्रेनों का हरिद्वार तक विस्‍तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • दो पैसेंजर ट्रेनों का हरिद्वार तक किया गया विस्‍तार
  • आठ ट्रेनों का रायवाला व मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर ठहराव
  • छह जोड़ी ट्रेनों में कांवड़ यात्रियों के लिए लगाए गए अतिरिक्त कोर्च

Northern Railway: उत्‍तर रेलवे ने कांवड़ यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने कावंडियों के सुविधा को ध्यान में रखकर कई विशेष ट्रेनें चलाने के साथ ही कई ट्रेनों का हरिद्वार तक विस्तार देने की घोषणा की है। इसके अलावा हरिद्वार तक जाने वाली छह जोड़ी ट्रेनों में 14 से 26 जुलाई तक अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे। साथ ही इस रूट से होकर गुजरने वाली आठ जोड़ी ट्रेनों का रायवाला- मोतीचूर स्‍टेशनों पर ठहराव भी किया जाएगा।

उत्‍तर रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जरूरत पड़ने पर अतिरिक्‍त ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। इसके लिए पहले से ही व्‍यवस्‍था कर ली गई है। रेलवे ने हरिद्वार, ऋषिकेश और बरेली स्‍टेशन पर अतिरिक्‍त रैक रखवा दिए हैं। रेलवे की इस सुविधा का लाभ दिल्ली-एनसीआर समेत उत्‍तर भारत के अन्‍य जगहों से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को भी मिलेगा।

इन ट्रेनों का हरिद्वार तक विस्तार

पुरानी दिल्‍ली-शामली (04465/04466) डीईएमयू 13 से 26 जुलाई तक शामली से रात 11.02 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात 01.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार से वापसी में यह सुबह 02.40 बजे रवाना होकर सुबह छह बजे शामली पहुंचेगी। इसके बाद शामली से यह सुबह 06.40 बजे पुरानी दिल्‍ली जाएगी। इसी तरह पुरानी दिल्‍ली-सहारनपुर एमईएमयू (04403/ 04404) 14 से 26 जुलाई तक सहारनपुर से रात्रि साढ़े नौ बजे खुलकर रात 11.40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। हरिद्वार से यह ट्रेन तड़के दो बजे खुलकर 03.40 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। सहारनपुर से यह ट्रेन सुबह 04.25 बजे पुरानी दिल्‍ली के लिए जाएगी।

लक्‍सर-मुरादाबाद के बीच मेला विशेष ट्रेन

उत्‍तर रेलवे 14 से 26 जुलाई तक प्रतिदिन लक्‍सर-मुरादाबाद मेला विशेष चलाएगी। यह ट्रेन मुरादाबाद से सुबह सवा चार बजे प्रस्‍थान कर सुबह सवा सात बजे लक्‍सर पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन लक्सर से दोपहर 12 बजे प्रस्‍थान कर दोपहर सवा तीन बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन बालावाली, मुज्‍जामपुर नारायण, नज़ीबाबाद, नगीना, धामपुर, सियोहारा और कांठ स्‍टेशन पर ठहराव करेगी।

इन ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव

उत्‍तर रेलवे ने रायवाला व मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर कोचुवेली-योगनगरी ऋषिकेश सुपरफास्‍ट (22659/22660), योगनगरी ऋषिकेश- बाड़मेर एक्‍सप्रेस (14877/14878), सूबेदारगंज-देहरादून एक्‍सप्रेस (14413/14414) , योगनगरी ऋषिकेश-श्री माता वैष्‍णों देवी कटरा हेमकुंड एक्‍सप्रेस (14609/14610), उज्‍जैन-देहरादनू एक्‍सप्रेस (14309/14310), इंदौर-देहरादून एक्‍सप्रेस (14317/14318) व ओखा-देहरादून एक्सप्रेस (19565/19566) के अतिरिक्‍त ठहराव की घोषणा की है। वहीं बरेली-पुरानी दिल्ली (04303/0404) अब कांकाठेर स्‍टेशन पर रूकेगी।

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

सहारनपुर-देहरादून विशेष (04373/04374), अलीगढ़-बरेली विशेष (04375/04376), चंदौसी-हरिद्वार विशेष (04359/04360), गजरौला-नजीबाबाद विशेष (04333/04334), अलीगढ़-गजरौला विशेष (04393 /04394) और अलीगढ़-बरेली विशेष (04377 /04378) में  अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।