लाइव टीवी

Delhi: CISF ने दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर 35 लाख 'संदिग्ध' नकदी के साथ व्यक्ति को पकड़ा

Updated Sep 25, 2020 | 19:59 IST

Delhi News: दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर कथित रूप से 35 लाख रुपये 'संदिग्ध' नकदी ले जाने के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली के एक मेट्रो स्टेशन पर कथित रूप से 35 लाख रुपये "संदिग्ध" नकदी ले जाने के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्री अजमल भाई (44) को बृहस्पतिवार को टैगोर गार्डन स्टेशन पर रोका गया।

सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘गुजरात के पाटन जिले के रहने वाले व्यक्ति के बैग में से 35 लाख रुपये निकले। वह यह नहीं बता सका कि वह इतनी बड़ी रकम क्यों ले जा रहा था। नकदी संदिग्ध लगने पर सीआईएसएफ के जवान ने आगे की जांच के लिए व्यक्ति को आयकर विभाग को सौंप दिया।’’ सीआईएसएफ दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा करता है।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।