लाइव टीवी

दिल्ली में एक कोरोना संक्रमित पत्रकार AIIMS बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या

Updated Jul 07, 2020 | 09:43 IST

Corona infected journalist commits suicide: देश की राजधानी दिल्ली में एक कोरोना संक्रमित पत्रकार जिसका एम्स में इलाज चल रहा था उसने वहां बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली।

Loading ...
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुख्य बातें
  • 37 साल के एक पत्रकार ने एम्स बिल्डिंग से कथित रूप से कूदकर आत्महत्या कर ली
  • पत्रकार का AIIMS ट्रॉमा सेंटर में कोविड​​-19 का इलाज चल रहा था
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर इस मामले की जांच की बात कही है

नयी दिल्ली: दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में कोविड​​-19 का इलाज करा रहे 37 वर्षीय एक पत्रकार ( Journalist) ने सोमवार को अस्पताल की इमारत की चौथी मंजिल से कथित रूप से कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली, पत्रकार एक हिंदी दैनिक अखबार में काम करता था। पत्रकार की पहचान तरुण सिसोदिया के रूप में की गई है। वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ भजनपुरा में रहते थे।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) ने बताया कि यह घटना दोपहर लगभग दो बजे हुई, जिसके बाद उस व्यक्ति को अस्पताल के आईसीयू में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की।उन्होंने बताया कि 24 जून को संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पत्रकार को ट्रामा सेंटर के कोविड​​-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था।एम्स के एक सूत्र ने कहा, 'उन्हें 24 जून को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था और बाद में 'हाई डिपेंडेंसी यूनिट' में भेज दिया गया था।' डॉक्टर ने कहा कि हाल ही में उनकी ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी हुई थी।

इस घटना के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, 'मैंने एम्स निदेशक को इस मामले की आधिकारिक जांच तत्काल शुरू करने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई और वह 48 घंटे में रिपोर्ट जमा करेगी।' उन्होंने कहा, 'मैं मीडिया समुदाय के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जो अपने सहकर्मी की त्रासदीपूर्ण मौत से हिल गया है।'पत्रकार के परिवार के एक सदस्य ने कहा, 'सिसोदिया की मां भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं। हम सभी सदमे में हैं।'

एम्स ने इस घटना पर एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया कि पत्रकार को एम्स के जयप्रकाश नारायण अपेक्स ट्रॉमा सेंटर में 24 जून को कोविड-19 की वजह से भर्ती कराया गया था। उसकी हालत में सुधार हो रहा था और उसे आईसीयू से सामान्य वार्ड में स्थानांतरित किये जाने की तैयारी थी।

पत्रकार ने खिड़की का शीशा तोड़ नीचे छलांग लगा दी

पूर्व में इसी साल मार्च में यहां जी बी पंत अस्पताल में उसके दिमाग के ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था। बयान में कहा गया कि ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उसे मानसिक दौरे आते थे जिस पर न्यूरोलॉजिस्ट और मनोचिकित्सक ने उसे देखा और दवा दी। अस्पताल ने बयान में कहा,'परिवार के सदस्यों को उसकी हालत के बारे में लगातार जानकारी दी जाती थी। आज करीब एक बजकर 55 मिनट पर वह टीसी-1 से बाहर भागा जहां वह भर्ती था। अस्पताल के कर्मचारी उसके पीछे भागे और उसे रोकने की कोशिश की।

वह चौथी मंजिल पर चला गया और वहां उसने एक खिड़की का शीशा तोड़ नीचे छलांग लगा दी।' इसमें कहा गया कि पत्रकार को तत्काल एक एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू ले जाया गया। उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन दुर्भाग्य से अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर उसकी मौत हो गई।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।