- दिल्ली में डेंगू-चिकुनगुनिया रिजर्व बेड बढ़ाने का आदेश
- कोरोना के इलाज के रिजर्व बेड डेंगू- चिकनगुनिया मरीजों के लिए होंगे इस्तेमाल
- दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना के लिए रिजर्व बेड्स के एक तिहाई बेड्स का इस्तेमाल डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के इलाज के लिए किया जा सकेगा। दिल्ली में बढ़ते डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया के केसेज को देखते हुए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह आदेश जारी किया गया है। इससे पहले 18 अक्टूबर को भी कोरोना के लिए रिजर्व्ड बेड्स की संख्या में कमी करने का आदेश जारी हुआ था।
कोरोना के बेड्स में कमी
लोकनायक अस्पताल में कोरोना के लिए रिज़र्व 700 बेड्स की संख्या घटाकर 450 कर दी गई थी, जबकि राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना के लिए रिज्वर्ड 600 बेड्स की संख्या घटाकर 350 कर दी गई थी प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को भी आदेश दिया गया था कि जिनकी क्षमता 100 बेड्स या इससे ऊपर की है, वे अपनी कुल बेड्स क्षमता के 30% की जगह केवल 10% बेड्स कोरोना के लिए रिजर्व रख सकते हैं।
हो सकेगा डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों का इलाज
लेकिन नए आदेश के अनुसार, अब मौजूदा समय में रिजर्व्ड कोरोना बेड्स में से भी एक तिहाई पर डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का इलाज हो सकेगा। आपको बता दें कि शुक्रवार को ही दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत रही।