लाइव टीवी

Delhi: कोविड-19 के इलाज पर होगा कितना खर्च, दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों से मांगा खर्च का ब्योरा

Updated Jun 14, 2020 | 06:56 IST

Delhi Hospital charges: दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों से कोविड-19 के इलाज के लिए शुल्क का ब्योरा मांगा है। इसका अवलोकन करने के बाद कोई कदम उठाने के बारे में निर्णय किया जाएगा।

Loading ...
कोरोना के इलाज पर होने वाले खर्च से आम आदमी परेशान
मुख्य बातें
  • मैक्स अस्पताल का रेट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
  • प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज काफी महंगा बताया जा रहा है
  • दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों से कहा है कि वे कोविड-19 के इलाज की शुल्क दर साझा करें

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में अत्यधिक खर्च आने की चर्चा होने के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने सभी अस्पतालों से शुल्क का ब्योरा मांगा है। साथ ही, इसका अवलोकन करने के बाद कोई कदम उठाने के बारे में निर्णय किया जाएगा। सरकारी नोटिस के मुताबिक, 16 जून को होने वाली डीडीएमए की बैठक में निजी अस्पतालों और एम्बुलेंस के शुल्क की अधिकतम सीमा तय किए जाने के साथ ही कोविड-19 परीक्षण की कीमत कम किए जाने को लेकर भी चर्चा होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल भी मौजूद रहेंगे।

मैक्स का रेट कार्ड हुआ वायरल

मैक्स अस्पताल की दर सूची (रेट कार्ड) शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फैल गई, जहां कई लोगों ने इस बात का जिक्र किया कि आम आदमी के लिए यह शुल्क अत्यधिक है। दर सूची में यह अंकित है कि अस्पताल वेंटिलेटर के साथ आईसीयू के लिए 72,000 रुपए ले रहा है। वहीं, अस्पताल चलाने वाले मैक्स हेल्थकेयर ने कहा कि सोशल मीडिया पर मौजूद इस दर सूची में सभी तथ्य शामिल नहीं हैं, जैसे कि नियमित जांच, नियमित दवाइयां, चिकित्सक और नर्स के शुल्क आदि को शामिल किया जाना।

जैन ने कहा, 'सभी अस्पतालों से यह कहा गया है कि वे कोविड-19 के इलाज की शुल्क दर साझा करें। आगे क्या करना है, इस बारे में हम प्रत्येक अस्पताल का अवलोकन करने के बाद फैसला करेंगे।' 

कोरोना केस 38 हजार से ज्यादा

वहीं, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के 2,134 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या 38,958 हो गई जबकि मौत के 57 नए मामलों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,271 हो गया।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।