लाइव टीवी

Delhi Covid Cases: दिल्ली में डरा रहे कोरोना के ये आंकड़े, 5 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें

Updated Jan 22, 2022 | 23:46 IST

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में आज एक बार फिर तेजी आई है। सबसे चिंताजनक बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 45 लोगों ने तोड़ा दम तोड़ा है जो जून 2021 के बाद सबसे अधिक है।

Loading ...
Covid: दिल्ली में 5 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें
मुख्य बातें
  • दिल्ली में पांच जून के बाद कोविड-19 से सर्वाधिक 45 लोगों की मौत
  • राजधानी में आज सामने आए कोरोना के 11,486 नये मामले आए सामने
  • देश में भी बढ़ रहे हैं तीसरी लहर में कोविड के मामले

Delhi Covid Cases Today: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को जहां दिल्ली में 10,756 नए मामले सामने आए थे वहीं शनिवार को इन्होंने फिर रफ्तार पकड़ी और 11,486 नए मामले सामने आये हैं। राजधानी में सबसे अधिक चिंता की बात है मौत का आंकड़ा जो पांच जून, 2021 के बाद सबसे अधिक है और शनिवार को कोविड से सर्वाधिक 45 लोगों की मौत हुई है।

पांच जून को हुई थी 60 लोगों की मौत

पांच जून को शहर में 60 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार दिन में की गई जांच की संख्या 70,226 थी और संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी में अब मामलों की कुल संख्या बढ़कर 17,82,514 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 25,586 पर पहुंच गई। शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से होने वाला खतरा कम हो गया है और स्थिति ''पूरी तरह नियंत्रण में'' है।

ये भी पढ़ें: तीसरी लहर में 60 फीसदी मौतें उन लोगों की हुई, जिन्होंने आंशिक या कोई वैक्सीन डोज नहीं ली थी: स्टडी

देश में रफ्तार पकड़ रहे हैं मामले

वहीं देश की बात करें तो शनिवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,37,704 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 3,89,03,731 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक इनमें वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के 10,050 मामले भी शामिल हैं। दैनिक संक्रमण दर 17.22 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.65 प्रतिशत रही।

ये भी पढ़ें: Corona Symptoms : कोरोना की तीसरी लहर में दिल्ली के लोगों में ये 5 लक्षण मिले कॉमन, सरकार ने बताया

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।