लाइव टीवी

Delhi Election: शाहीन बाग पर जावड़ेकर बोले- लोग तय करें उन्हें जिन्ना वाली आजादी चाहिए या भारत माता की जय

Updated Jan 24, 2020 | 17:22 IST

Delhi Election News: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर जावड़ेकर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।

Loading ...
शाहीन बाग आंदोलन को लेकर जावड़ेकर ने कांग्रेस और आप को घेरा
मुख्य बातें
  • इमरान खान और केजरीवाल के बयान अक्सर एक समान होते हैं, दिल्ली इस बार ये सवाल पूछ रही है- जावड़ेकर
  • जावड़ेकर बोले- सीएए को लेकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है
  • सीएए कानून सिर्फ उन लोगों के लिए है जो पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए हैं- जावड़ेकर

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Election 2020) का प्रचार अभियान जोरों पर है और पक्ष हो या विपक्ष अपने चुनावी अभियान में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा शाहीन बाग आंदोलन को लेकर दिए गये बयान पर अब बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है।  केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों को गुमराह कर रही है।

मीडिया को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा, 'कल दिल्ली के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहीन बाग कांग्रेस और आप का काम कहै। लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। जिन्ना वाली आजादी जैसे नारे लगाए जा रहे हैं। लोगों को तय करना चाहिए कि वो क्या चाहते हैं, क्या वो जिन्ना वाली आजादी चाहते हैं या फिर भारत माता की जय।'

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए जावड़ेकर ने कहा, 'केजरीवाल टीवी डिबेट में कहते हैं कि बाहर से आए शरणार्थियों की वजह से देश में बवाल कराया जा रहा है, शरणार्थियों के प्रति इनके मन में जरा भी सहानुभूति नहीं है। केजरीवाल ने टाउन हॉल में कहा कि CAA की वजह से करोड़ों लोगों की नागरिकता जाएगी। मुझे कल ताज्‍जुब हुआ कि इमरान खान ने भी यही बयान दिया है। दोनों के बयान अक्सर एक समान होते हैं। दिल्ली इस बार ये सवाल पूछ रही है।' 

जावड़ेकर ने कहा, 'मैं बता दूं कि CAA से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी। ये कानून सिर्फ उन लोगों के लिए है जो पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए हैं। पाकिस्तान, बांग्लादेश में इन लोगों पर बहुत ही अत्याचार हुआ और ये लोग वहां से भाग कर आए। इनके लिए देश में नागरिकता कानून लाया गया। ये NRC को CAA से जोड़ कर कहते हैं। लेकिन, NRC तो सिर्फ असम में लागू है और NRC तो कांग्रेस लाई थी हम तो लाए भी नहीं है।'

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।