नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार में सियासी बयानों के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। सभी दल अपने अपने तरकशों से ऐसे ऐसे तीर निकाल रहे हैं जो कभी कभी मर्यादा, नियमों को लांघते हुए नजर आ रहे हैं। पश्चिमी दिल्ली के रिठाला में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण के दौरान आपात्तिजनक नारे पर दिल्ली चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है।
पश्चिमी दिल्ली के रिठाला में सोमवार को बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भाषण दे रहे थे। एक तरफ वो जोशीले अंदाज में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साध रहे थे तो भीड़ भी अपने संयम को खो चुकी थी। अमुराग ठाकुर की तरफ से ज्योंही नागरिकता संशोधन कानून और शाहीन बाग का जिक्र हुआ कि भीड़ की तरफ से नारेबाजी हुई। गोली मारो....देश के गद्दारों को। इस तरह के नारों पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने संज्ञान लेते हुए दिल्ली चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई।
बता दें कि हाल ही में मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग का जिक्र करते हुए कहा था कि आठ फरवरी को एक और मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। उनके इस ट्वीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया जताई गई थी और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई। आयोग ने अपनी जांच में कपिल मिश्रा के ट्वीट को आपत्तिजनक माना और चुनाव प्रचार पर दो दिन की रोक लगा दी थी।