लाइव टीवी

Delhi Corona Cases: दिल्ली में कोरोना के 1656 नए मामले, सक्रिय मामले 6096 हुए, सकारात्मकता दर 5.39 प्रतिशत हुई

Updated May 06, 2022 | 20:52 IST

Delhi Covid Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज 1656 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 1306 ठीक हुए हैं, सक्रिय मामले 6096 हो गए हैं।

Loading ...
कोरोना के केस बढ़ रहे

दिल्ली में कोविड 19 के 1656 नए मामले दर्ज किए गए है। ये 4 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। सकारात्मकता दर 5.39 प्रतिशत है। एक दिन पहले शहर में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए कुल 30,709 परीक्षण किए गए। अच्छी बात है कि पिछले 24 घंटों में कोविड से एक भी मौत नहीं हुई है। 

इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में संक्रमण के 1365 नए मामले सामने आए थे। सकारात्मकता दर 6.35 प्रतिशत थी। दिल्ली में बुधवार को 7.64 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 1354 मामले दर्ज किए गए थे। मंगलवार को 5.97 प्रतिशत की सकारात्मकता दर के साथ 1414 मामले दर्ज किए थे। 

राष्ट्रीय राजधानी में अब 6096 सक्रिय मामले हैं। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1597 हो गई है। वहीं अस्पताल में भर्ती होने की दर अब तक कम रही है। ये कुल सक्रिय मामलों की संख्या के तीन प्रतिशत से भी कम है। बुलेटिन में कहा गया है कि वर्तमान में 200 कोविड​​-19 मरीज दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 4269 होम आइसोलेशन में हैं। विभिन्न अस्पतालों में कोरोना रोगियों के लिए 9590 बिस्तरों में से केवल 200 (2.09 प्रतिशत) भरे हैं।

NTAGI की सिफारिश, विदेश जाने वाले लोगों को 9 महीने से पहले दी जा सकती है COVID-19 की एहतियाती डोज

वहीं भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 3545 नए मामले आए। हालांकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 19,688 रह गई है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 27 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,002 हो गई है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 31 की कमी दर्ज की गई है।

Covid 19: देश में कोविड के साप्ताहिक मामलों में 41 फीसदी का उछाल, मौत के आंकड़ों को लेकर राहत

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।