नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने खुदकुशी कर ली, जिसके कारण कुछ देर के लिए ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा प्रभावित हुई। यह घटना द्वारक मोड़ मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर सुबह करीब 10:10 बजे हुई बताई जा रही है, जिसके कारण द्वारक सेक्टर-21 और राजीव चौक के बीच मेट्रो ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई।
मृतक की उम्र करीब 50 साल के आसपास बताई जा रही है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि उसने यह खतरनाक कदम क्यों उठाया। उसकी शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान सुनिश्चित करने में जुटी है।
यह घटना ऐसे में हुई, जबकि पीक आवर के कारण मेट्रो ट्रेनों में खूब भीड़ होती है। ऐसे में मेट्रो स्टेशन पर हुई इस घटना के कारण खास तौर से दफ्तर जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दिल्ली मेट्रो की ओर से घटना के तुरंत बाद बताया गया कि इस रूट पर द्वारका सेक्टर-21 और राजीव चौक के बीच मेट्रो की आवाजाही प्रभावित हुई। हालांकि अन्य मार्गों पर परिचालन सामन्य रूप से जारी रहा।
यहां उल्लेखनीय है कि द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच की मेट्रो लाइन ब्लू लाइन के अंतर्गत आती है। इससे पहले 3 जनवरी को भी मेट्रो ट्रैक पर कूदकर खुदकुशी की घटना सामने आई थी। दक्षिणी दिल्ली के घिटोरनी स्टेशन पर एक शख्स ने सामने से आ रही मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी।