obscene act at delhi metro station: दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस सिरफिरे ने एड्रेस पूछने के बहाने महिला के साथ अश्लील हरकत की थी। दरअसल 2 जून को आरोपी जोर बाग मेट्रो स्टेशन के अंदर एक युवती के पास पहुंचता है। वहाँ ये लड़की को फ़ाइल दिखाकर एक एड्रेस के बारे में पूछता है। युवती जैसे ही फ़ाइल को देखती है। ये युवती के साथ गंदी हरकत करने लगता है।
जिसके बाद आरोपी है कि महिला ने इसकी जानकारी वहां मौजूद सीआईएसएफ को दी लेकिन सीआईएसएफ के जवान ने महिला को सीसीटीवी कंट्रोल रूम जाने की नसीहत दी। जिसके बाद युवती घर पहुंची और ट्वीटर के ज़रिए उसने इसकी शिकायत की मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से त्वरित कार्यवाई शुरू की, जांच में 100 पुलिसकर्मी लगाए गए।
पुलिस ने दिल्ली के 164 मेट्रो स्टेशन की 2 जून की फुटेज खंगाली
हर टीम को अलग अलग टास्क दिया गया। पुलिस ने दिल्ली के 164 मेट्रो स्टेशन की 2 जून की फुटेज खंगाली। जिसके बाद पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी 2 जून को सिकंदर पुर मेट्रो स्टेशन से दाखिल होता हुआ नजर आया। जिसके बाद पुलिस ने सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की।
एक फुटेज में आरोपी एक सलून के अंदर जाते हुए दिखा
दिल्ली रेलवे के डीसीपी हरेंद्र सिंह और डीसीपी मेट्रो जितेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि एक फुटेज में आरोपी एक सलून के अंदर जाते हुए दिखा। जहाँ आरोपी ने पेटीएम से पेमेंट की थी। वही से पुलिस को आरोपी मानव अग्रवाल का सुराग लगा। पुलिस गुरूग्राम के डीएलएफ 1 स्थित इसके घर पहुँची तब तक आरोपी मानव अग्रवाल नेपाल फरार हो चुका था।
आरोपी की उम्र करीब 40 साल है और वो फिलहाल कुछ काम नही कर रहा है
पुलिस के मुताबिक मानव अग्रवाल ने नेपाल में बैठकर ही दिल्ली की अदालत में एन्टीसिपेट्री बेल लगाई। जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने इसे साकेत कोर्ट के गेट के पास से एक सूचना मिलने के बाद धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक आरोपी की उम्र करीब 40 साल है और वो फिलहाल कुछ काम नही कर रहा है। इसकी दिल्ली में कई प्रॉपर्टी है। जिसके किराये से ये अपना घर चलाता है। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर इसके कारगुज़ारियों का हिसाब लिया जा रहा है।