नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) की दिल्ली की सत्ता में वापसी होती दिख रही है। अब तक आए रुझानों से एक बार फिर दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनती दिख रही है। आप को 50 के आस-पास सीटें मिलती दिख रही है, जो कि बहुमत से काफी ज्यादा है। हालांकि 2015 में मिलीं 67 सीटों से ये कम है।
वहीं दूसरी तरफ एग्जिट पोल्स को नकारने वाली बीजेपी के लिए रुझानों से अच्छी खबर नहीं है। 2015 की तुलना में उसकी सीटों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन बहुमत के आस-पास भी नहीं है।
इससे पहले बीजेपी दफ्तर पर रखा एक पोस्टर सामने आया है, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बीजेपी ने मतगणना से पहले ही हार मान ली थी। गृह मंत्री अमित शाह की फोटो के साथ इस पर लिखा हुआ है- विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते।
शुरुआती रुझानों पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा, 'शाहीन बाग AAP का एजेंडा था। टीएमसी-कांग्रेस ऐसे और शाहीन बाग बनाना चाहती हैं। हम एक लोकतांत्रिक पार्टी हैं, हम 15 साल से दिल्ली में सत्ता से बाहर थे। दिल्ली बीजेपी में कोई भी स्थापित नेता नहीं था इसलिए हमने किसी के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।'