नई दिल्ली: यूं तो आमतौर पर दिल्ली वाले नए साल का जश्न मनाने के लिए घरों से बाहर निकल जाते हैं और उनके फेवरिट स्थानों में इंडिया गेट और क्नॉट प्लेस आदि होते हैं, इस साल भी नए साल की पहली शाम को कुछ ऐसा ही हुआ लोग भारी तादात में यहां पहुंचे जिसके चलते सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।
वहीं दिल्ली में नए साल का जश्न मनाने वाली भीड़ के अलावा दिल्ली में नागरिकता कानून का भी विरोध हो रहा है, 1 जनवरी की शाम को विरोध करने वालों की और नए साल पर एंजॉय करने वाली की भीड़ इतनी बढ़ी कि दिल्ली मेट्रो को कुछ स्टेशन बंद करने पड़े हालांकि कुछ समय बाद इन्हें फिर से खोल दिया गया।
प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है, दिल्ली में जो प्रमुख मेट्रो स्टेशन बंद किए गए थे उनमें खान मार्केट, उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय, प्रगति मैदान और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन शामिल थे।
हालांकि मंडी हाउस और केंद्रीय सचिवालय पर मेट्रो बदली जा सकती थी। बताया जा रहा है कि इस स्थिति के चलते इन इलाकों से कनेक्टिंग सड़कों पर भारी जाम लग गया है और गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं,इंडिया गेट के आसपास भारी जाम की स्थिति है।
वहीं बारापूला पर भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बेहद खराब है और गाड़ियां रेंग-रेंगकर चल रही हैं।