लाइव टीवी

पाक यदि हमला करता है तो क्या केंद्र यूपी से कहेगा-टैंक खरीद लो, दिल्ली परमाणु बम बना ले: केजरीवाल  

  if Pak attacks will centre ask Delhi to make nuclear bombs?: Arvind Kejriwal
Updated May 27, 2021 | 07:43 IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को विदेशों से पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन की खरीदारी करनी चाहिए ताकि दिल्ली सहित अन्य राज्यों में लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके।

Loading ...
  if Pak attacks will centre ask Delhi to make nuclear bombs?: Arvind Kejriwal   if Pak attacks will centre ask Delhi to make nuclear bombs?: Arvind Kejriwal
तस्वीर साभार:&nbspANI
वैक्सीन खरीदने पर केजरीवाल ने केंद्र पर साधा निशाना।
मुख्य बातें
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि टीका खरीदने के लिए केंद्र को आगे आना चाहिए
  • केजरीवाल ने कहा कि यदि पाकिस्तान भारत पर हमला कर देता है तो क्या केंद्र राज्यों को उनके हाल पर छोड़ेगा
  • दिल्ली में टीके की कमी हो गई है, दिल्ली सरकार रूस के कोरोना टीके स्पुतनिक V खरीदने के प्रयास में जुटी है

नई दिल्ली : विदेशी कंपनियों से कोरोना वैक्सीन खरीदने की सलाह पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि टीका खरीदने के लिए राज्य आपस में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते। यह कुछ उसी तरह से है कि 'पाकिस्तान की ओर से हमला किए जाने के बाद बाद केंद्र सरकार यूपी से कहे कि वह टैंक खरीद ले और दिल्ली परमाणु बम बनाए।' केजरीवाल ने केंद्र सरकार से टीकाकरण अभियान पर अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने की अपील की।

टीका खरीदने के लिए केंद्र आगे आए
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को विदेशों से पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन की खरीदारी करनी चाहिए ताकि दिल्ली सहित अन्य राज्यों में लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके। केजरीवाल ने कहा कि टीका खरीदने के लिए केंद्र को खुद आगे आना चाहिए न कि इसे राज्यों पर छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, 'केंद्र का कहना है कि वैक्सीन के लिए राज्यों को खुद प्रयास करना चाहिए। राज्यों ने टीका बनाने वाली सभी विदेशी कंपनियों से बात की है लेकिन कोई भी राज्य टीके की डील नहीं कर पाया है। टीका खरीदने का काम केंद्र सरकार का है।'

तो क्या दिल्ली परमाणु बम बनाएगी?
एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में केजरीवाल ने कहा, 'टीका पाने के लिए राज्य वह सभी कुछ कर रहे हैं जो वे कर सकते हैं। हमने ग्लोबल टेंडर निकाला। हमने टीका बनाने वाली कंपनियों से बात की लेकिन ये कंपनियां हमसे बात नहीं करना चाहतीं...एक मिनट के लिए मान लीजिए कि पाकिस्तान यदि भारत पर हमला कर दे तो क्या केंद्र सरकार राज्यों को अपनी सुरक्षा करने के लिए उनके हाल पर छोड़ देगी? क्या केंद्र सरकार दिल्ली को परमाणु बम बनाने और उत्तर प्रदेश को टैंक खरीदने के लिए कहेगी?'

दिल्ली को मिल सकता है-स्पुतनिकV टीका
इससे पहले केजरीवाल ने कहा कि स्पूतनिक V टीके का निर्माण करने वाली रूसी कंपनी अपने टीके की आपूर्ति करने के लिए तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री ने हालांकि यह नहीं बताया कि कंपनी टीके की कितनी डोज की आपूर्ति करेगी। केजरीवाल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, 'स्पूतनिक V के निर्माताओं से बातचीत हो गई है और वो हमें वैक्सीन देने के लिए तैयार हो गए हैं। कंपनी दिल्ली को कितने टीके देगी, इसकी संख्या अभी तय होनी है, हमारे अधिकारियों एवं टीका निर्माता कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच मंगलवार को मुलाकात हुई।'

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।