- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी लॉकडाउन में बड़ी छूट
- कुछ रियायतों के साथ खुलेंगे बाजार और मॉल्स, मेट्रो भी होगी शुरू
- दिल्ली में 19 अप्रैल को लगाया गया था लॉकडाउन
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक महत्वपूर्ण ऐलान किया। उन्होंने कहा दिल्ली में सोमवार के आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन काफी रियायत दी जा रही है, जिसके तहत बाजार खुलेंगे। उन्होंने कहा कि 7 जून यानि सोमवार से ऑड-इवन के आधार पर बाजार तथा मॉल्स सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक के लिए खुलेंगे।
इतना ही नहीं दिल्ली मेट्रो की सेवा भी फिर से शुरू होगी लेकिन 50 फीसदी क्षमता के साथ ही यह चल पाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के करीब 400 मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत के आसपास है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि सरकारी दफ़्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर 100% और बाकी इसके नीचे वाले 50% ऑफिसर काम करेंगे। जरूरी सेवाओं में 100% कर्मचारी काम करेंगे
तीसरी लहर से निपटने की भी तैयारी
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगाना पड़ा था। करीब डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय बीतने के बाद अब धीरे-धीरे लॉकडाउन से पाबंदिया हटाई जा रही है। पिछले हफ्ते सरकार ने दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करते हुए विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों की इजाजत दी थी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर भी पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने कहा,'विशेषज्ञों के साथ बात करके ये तय किया गया है कि अगली वेव की 37,000 केसों का पीक मानकर तैयारी शुरू की जाए। 420 टन ऑक्सीजन की स्टोरेज क्षमता तैयार की जा रही है। 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे जा रहे हैं और 64 ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं।'
दवाओं का बफर स्टॉक
सरी लहर की तैयारी के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'दवाओं पर फैसला करने के लिए दिल्ली सरकार टीम गठित करेगी। अगर टीम कहेगी कि दवाएं उपयोगी हैं तो हम आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे, नहीं तो हम लोगों से कहेंगे कि इसके लिए इधर-उधर न भागें। दवाओं का बफर स्टॉक बनाया जा रहा है और इस संबंध में निजी अस्पतालों को भी बताया जाता है। 2 जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं जो ये पता लगाएंगी कि इस बार का वैरिंयट कुछ अलग है या पिछली बार की तरह है।'