लाइव टीवी

Oxygen Concentrator: 'प्राणवायु' के सौदागर नवनीत कालरा को जमानत, यह है मामला

Updated May 29, 2021 | 17:04 IST

Navneet Kalra news:ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी में जेल के सलाखों के पीछे बंद नवनीत कालरा को दिल्ली की एक अदालत ने शर्तों के साथ जमानत दे दी है।

Loading ...
नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी में पकड़ा था
मुख्य बातें
  • खान चाचा के ओनर नवनीत कालरा को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी में दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था
  • 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उनके रेस्टोरेंट से हुई थी बरामदगी
  • नवनीत कालरा के मुद्दे पर बीजेपी सांसद मिनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर लगाए थे गंभीर आरोप

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच दिल्ली के लोग ऑक्सीजन की कमी से हांफ रहे थे तो एक  शख्स ऐसा भी था कि जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया हालांकि दिल्ली की साकेत अदालत ने शर्तों के साथ जमानत दे दी है। नवनीत कालरा को जमानत देते वक्त अदालत ने कहा कि वो उन लोगों से संपर्क नहीं करेगा जिन्हें ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेच चुका है। इसके साथ ही जब भी पुलिस उसे पूछताछ के लिए बुलाएगी उसे हाजिर होना होगा।

524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की हुई थी बरामदगी
मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गर्ग ने आरोपी को निर्देश दिया है कि वह उन ग्राहकों से संपर्क न करें, जिन्हें उसने कॉन्सेंट्रेटर बेचे थे, सबूतों से छेड़छाड़ या गवाहों को प्रभावित न करें और पुलिस द्वारा बुलाए जाने पर जांच में शामिल हों।हाल ही में एक छापे के दौरान, 524 ऑक्सीजन सांद्रता, जो कि COVID-19 रोगियों के लिए उपयोग किए जाने वाले एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण हैं, खान चाचा, टाउन हॉल और कालरा के स्वामित्व वाले नेगे और जू रेस्तरां से बरामद किए गए थे।

गुरुग्राम से नवनीत कालरा की हुई थी गिरफ्तारी
महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण की कालाबाजारी के आरोपी व्यवसायी को 16 मई को गुरुग्राम से पकड़ा गया और अगले दिन औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। जब से पुलिस ने उनके रेस्तरां में छापा मारा और चिकित्सा उपकरण जब्त किए, तब से वह फरार था। एक अदालत ने बाद में उन्हें 3 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की तरफ से अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने अदालत को बताया कि व्यवसायी ने सफेदपोश अपराध किया और मौत के बिस्तरों पर चिकित्सा उपकरणों को अत्यधिक कीमत पर बेचकर लाभ कमाया।

50 से 70 हजार की कीमत पर बेचे जा रहे थे कंसंट्रेटर
कालरा के वकीलों, वरिष्ठ अधिवक्ता विकास पाहवा और अधिवक्ता विनीत मल्होत्रा ​​ने पुलिस की दलीलों का विरोध किया और कहा कि उनके मुवक्किल को बलि का बकरा बनाया जा रहा है और उनका लोगों को धोखा देने का कोई आपराधिक इरादा नहीं था क्योंकि उन्होंने केवल परिवार और दोस्तों की मदद के लिए ऑक्सीजन सांद्रता बेची थी।पुलिस ने दावा किया कि सांद्रक चीन से आयात किए गए थे और 16,000 रुपये से 22,000 रुपये की लागत के मुकाबले 50,000 रुपये से 70,000 रुपये की अत्यधिक कीमत पर बेचे जा रहे थे।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।