- बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर बोले- आतंकी हैं अरविंद केजरीवाल
- 'केजरीवाल खुद को बता चुके हैं अराजक, अराजक और आतंकी में कोई खास फर्क नहीं'
- दिल्ली में आठ फरवरी को मतदान और 11 फरवरी को आएंगे नतीजे
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार अब दिलचस्प मोड़ पर है। आम आदमा पार्टी और बीजेपी के नेता एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। विकासपुरी की रैली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसा क्यों है कि पाकिस्तान का एक मंत्री केजरीवाल की तारीफ कर रहा है। इस सवाल का जवाब उन्होंने खुद देते हुए कहा कि पाकिस्तान के मंत्री को पता है कि कि सिर्फ केजरीवाल ही शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों को बिरयानी खिला सकते हैं।
अब दिल्ली के बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर ने कहा कि केजरीवाल अपने आपको बेचारों की तरह पेश कर रहे हैं वो लोगों से पूछ रहे हैं कि क्या वो आतंकी हैं। सच यही है कि वो आतंकी हैं इसके समर्थन में बहुत ज्यादा साक्ष्य हैं। उन्होंने खुद को कहा था वो अराजक हैं अगर देखा जाए तो अराजक और आतंकी में ज्यादा अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि शाहीन बाग और जामिया को लेकर आम आदमी पार्टी की रुख क्या है। आम आदमी पार्टी के नेता यह नहीं बता रहे हैं कि शाहीन बाग के मुद्दे पर उनका क्या रुख है।
प्रकाश जावडेकर के बयान पर आम आदमी पार्टी की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की गई । आप नेताओं का कहना है कि एक केंद्रीय मंत्री इस तरह की भाषा कैसे इस्तेमाल कर सकता है। बीजेपी नेता जिस अंदाज में बात कर रहे हैं उससे साफ है कि बीजेपी की हार होने जा रही है। आप इस तरह की बोली बोलने वाले सभी नेताओं के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेगी।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार बैठती है, यहां चुनाव आयोग है। आखिर कोई केंद्रीय मंत्री इस तरह की बात कैसे कर सकता है। अगर अरविंद केजरीवाल आतंकी हैं तो केंद्र सरकार को उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। इस तरह की भाषा को आखिर कोई कैसे सभ्य मान सकता है।