लाइव टीवी

किसान आंदोलन: सुरक्षा एजेंसियां कर रही थीं DTC बसों का उपयोग, केजरीवाल सरकार ने अचानक से मांगी वापस

Updated Feb 04, 2021 | 00:24 IST

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस को मुहैया कराई गईं बसों को अचानक से वापस मांग लिया है। ये सभी बसें दिल्ली परिवहन निगम यानि डीटीसी की हैं।

Loading ...
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस से अचानक वापस मांगीं DTC बसें
मुख्य बातें
  • किसान आंदोलन: केजरीवाल सरकार ने अचानक से वापस मांगी दिल्ली पुलिस से DTC बसें
  • इन बसों का सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किया जा रहा था इस्तेमाल
  • बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के इस फैसले को साजिश करार दिया

नई दिल्ली: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस की ड्यूटी में भेजी गईं दिल्ली परिवहन निगम  (DTC) की बसों को तुरंत डिपो में लौटने का आदेश दिया है। केजरीवाल सरकार के इस आदेश के बाद एलजी और सरकार के बीच टकराव होना तय माना जा रहा है। इस आदेश के बाद किसानों के विरोध प्रदर्शन स्थलों पर और उसके आस-पास तैनात सुरक्षा घेरा प्रभावित हो सकता है। बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के इस फैसले की आलोचना की है और इसे एक साजिश करार दिया है।

तुरंत वापस लौटने का दिया आदेश
दरअसल  शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनाती के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बल के कर्मचारियों की आवाजाही के लिए लो-फ्लोर डीटीसी बसों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि संबंधित विभागों को बसों को तुरंत वापस करने के लिए कहा गया है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया, 'विशेष किराये पर ली गई सभी दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) बसों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का फैसला किया गया है। अधिकारियों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि विशेष किराया के तहत बसों को लेने से पहले सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होगी।'

कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट

वर्तमान में डीटीसी के पास अपनी 3,700 से अधिक बसें हैं, जिनमें से लगभग 10 प्रतिशत के करीब विशेष अनुंबध पर हायर की गई हैं। शहर की सीमाओं पर पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की भारी तैनाती के बीच लिए गए इस फैसले पर रार मचना तय है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने तुरंत ट्वीट करते हुए कहा, 'अभी अभी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस से सारी बसें हटवा ली है। दिल्ली बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहे पुलिस वालों को लाने ले जाने की सारी बसें हटाई गई हैं। दिल्ली पुलिस को सड़कों से हटाकर भयानक दंगो की तैयारी है।'

कपिल मिश्रा ने दूसरे ट्वीट में एक प्रेस रिलीज को ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये है DTC कर्मचारी यूनियन का अभी अभी जारी प्रेस रिलीज केजरीवाल सरकार का आर्डर है अभी रात को ही फौज, CRPF, दिल्ली पुलिस की सभी बसें वापस डिपो में आ जाये जवानों को जहां हैं वहीं छोड़कर ड्राइवरों को फोन करके वापस बुलाया जा रहा है।'

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।