लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Delhi Samachar
  • Delhi Jahangirpuri Violence Case Live News in Hindi Jahangirpuri Danga Latest News Jahangirpuri Riots Today News Update
Live Blog

Delhi Jahangirpuri Violence Updates: जहांगीरपुरी में यथास्थिति बरकरार, सुनवाई दो हफ्ते के लिए टली

Updated Apr 21, 2022 | 01:35 PM IST

Delhi Jahangirpuri Violence Case News in Hindi: एनडीएमसी जहांगीरपुरी में अपना दो दिनों का अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही है। हालांकि अभी इस पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से रोक लगी हुई है। इस मामले में आज भी सुनवाई जारी है। सुनवाई से पहले याचिकाकर्ताओं की तरफ से पेश हो रहे कपिल सिब्बल ने खास ट्वीट के जरिए अपने इरादे को जाहिर किया।

Loading ...
तस्वीर साभार:  ANI
दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा अपडेट्स

इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू होने की जानकारी मिलने पर कुछ लोग सड़क से अपना अतिक्रमण हटाते देखे गए। एनडीएमसी के इस अतिक्रमण विरोधी अभियान पर सियासत भी शुरू हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने इसका विरोध किया है। ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गरीब लोगों के खिलाफ काम कर रही है। ओवैसी ने इस अभियान को लेकर केजरीवाल से भी सवाल पूछे हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा कि एक खास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फरमान जारी कर दिया गया इससे पूरे देश का माहोल खराब होगा। समय रहते लगाम नहीं लगी तो ये घटिया राजनीति देश को ले डूबेगी!

Delhi Jahangirpuri Violence Live News Updates: 

Apr 21, 2022  |  11:31 AM (IST)
अब तक पांच बार नोटिस भेजे गए

एमसीडी की तरफ से तुषार मेहता ने कहा कि जो सड़क पर अवैध था सिर्फ उसे हटाया गया है। किसी के साथ ज्यादती नहीं की गई है। अदालत में विपक्ष गलत बयावनी कर रहा है। अतिक्रमण की कार्रवाई पहले से ही जारी थी। बुधवार को जो हुआ वो उसी का हिस्सा था। अब तक पांच बार नोटिस दी जा चुकी है। पहला नोटिस 19 जनवरी को, दूसरा फरवरी में दिया गया था। जमीयत की तरफ से अदालत को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने का काम हाईकोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है। 

Apr 21, 2022  |  11:26 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट में गरमागरम बहस

वृंदा करात के वकील ने कहा कि माननीय अदालत के आदेश के बाद भी कार्रवाई जारी रही तो पीठ ने कहा कि हम इस मामले को देखेंगे। कपिल सिब्बल ने कहा कि लो विध्वंस पर स्टे चाहते हैं। जब वो इस बात को अदालत के सामने रख रहे हैं तो उनका मानान साफ है कि वो इस खास क्षेत्र की बात कर रहे हैं। 

Apr 21, 2022  |  11:22 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी

जहांगीरपुरी केस में  सुनवाई शुरू हो चुकी है। सुनवाई से पहले बीजेपी नेताओं ने कहा कि जब विपक्षी दलों का राजनीतिक पर्यटन जारी है तो अरविंद केजरीवाल जी पीछे क्यों रह गए। बता दें कि विपक्षी दलों ने कहा था कि केंद्र सरकार एक शाक समाज को निशाना बना रही है। 

Apr 21, 2022  |  09:54 AM (IST)
कपिल सिब्बल का खास ट्वीट
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण की कार्रवाई पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल जिरह कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि आप मेरा घर तो तोड़ सकते हैं लेकिन हौसला नहीं तोड़ सकते
Apr 21, 2022  |  08:54 AM (IST)
जहांगीरपुरी जाएगा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

जहांगीरपुरी अतिक्रमण मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इन सबके बीच कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल इलाके का दौरा करेगा। इस विषय पर विपक्षी दल नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगा चुके हैं कि बुलडोजर किसी खास समाज के आशियाने पर नहीं बल्कि संविधान पर चला है। कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। 

Apr 20, 2022  |  07:55 PM (IST)
हथियार जब्त कर लिए होते, तो हमें यह दिन देखने की जरूरत नहीं होती- ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जहांगीरपुरी पहुंचे, जहां आज पहले अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ही अनुमति नहीं दी तो यात्रा कैसे हुई? लोगों के पास हथियार कैसे थे? अगर उन्होंने (पुलिस) उन्हें रोक दिया होता और हथियार जब्त कर लिए होते, तो हमें यह दिन देखने की जरूरत नहीं होती।

Apr 20, 2022  |  02:24 PM (IST)
'एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है'

जमीयत उलेमा हिंद के सचिव नियाज अहमद फारूकी ने कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा, 'हमें पता था कि जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। हमने इस अभियान को रोकने के लिए उत्तरी दिल्ली के मेयर, पुलिस और मुख्य सचिव को नोटिस भेजा है। इस तरह की कार्रवाई से एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए।'

Apr 20, 2022  |  01:54 PM (IST)
JCB मतलब 'जेहाद कंट्रोल बोर्ड' : जीवीएल नरसिम्हन
भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हन ने जहांगीरपुरी में एनएमसीडी की कार्रवाई पर ट्वीट किया है। उन्होंने जेसीबी का नाम 'जेहाद कंट्रोल बोर्ड' बताया है। बता दें कि एनएमसीडी ने जहांगीरपुरी में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसे अपनी कार्रवाई रोकनी पड़ी। जहांगीरपुरी इलाके में ही 16 अप्रैल को शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी।
Apr 20, 2022  |  12:57 PM (IST)
जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान रोका गया

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) ने कहा है कि जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को रोक दिया गया है। 

Apr 20, 2022  |  12:52 PM (IST)
एनएमसीडी की कार्रवाई असंवैधानिक-वृंदा करात

जहांगीरपुरी पहुंचीं माकपा नेता वृंदा करात ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का अभियान रोक दिया गया है। करात ने कहा कि वह लोगों से शांति एवं सद्भाव बनाए रखने का अपील करती हैं। लोगों को सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश का इंतजार करना चाहिए। अतिक्रमण हटाने की यह प्रक्रिया संविधान के खिलाफ थी। स्पेशल सीपी ने भरोसा दिया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप अब कोई भी तोड़-फोड़ की कार्रवाई नहीं होगी।

Apr 20, 2022  |  12:31 PM (IST)
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया 

अतिक्रमण हटाने के दौरान दो लोगों ने पुलिस पर पत्थर चलाए। ये लोग मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे। पुलिस ने दोनों लोगों को  हिरासत में लिया है।  

Apr 20, 2022  |  12:29 PM (IST)
CJI का आदेश- MCD के अधिकारियों तक तत्काल पहुंचाएं फैसले की कॉपी    

कोर्ट के आदेश का तुरंत अनुपालन न करने पर सीजेआई ने इसे काफी गंभीरता से लिया है। सीजेआई ने वकील दुष्यंत दवे से अधिकारियों का नंबर लिया है। सीजेआई ने आदेश की कॉपी उत्तरी एमसीडी के मेयर, एसीडी के कमिश्नर एवं पुलिस कमिश्नर तक पहुंचाने का आदेश दिया है। सीजेआई ने अतिक्रमण की कार्रवाई तुरंत रोकने के लिए कहा है। 

Apr 20, 2022  |  12:20 PM (IST)
मंदिर-मस्जिद दोनों जगहों का अतिक्रमण हटाया गया

स्थानीय लोगों में कुछ लोगों ने एनसीडी की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को सही बताया है तो कुछ लोगों ने कहा कि यह एकतरफा कार्रवाई की गई है। जामा मस्जिद के पास स्थित मंदिर के अवैध हिस्से को भी तोड़ा गया है। 

Apr 20, 2022  |  12:05 PM (IST)
जामा मस्जिद के गेट पर पहुंचा बुलडोजर, अवैध हिस्सा को तोड़ा गया

एनडीएमसी का बुलडोजर जामा मस्जिद के गेट पर पहुंचा है और उसने मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ा है। जामा मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने का काम जारी है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Apr 20, 2022  |  11:58 AM (IST)
जहांगीरपुरी मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने का काम जारी
जहांगीरपुरी मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने का काम जारी है। नगर निगम के अधिकारियों को कहना है कि अभी उनके पास कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिली है। दिल्ली के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम को फैसला लेने दे। पुलिस यहां पर नगर निगम को मदद एवं उनकी सुरक्षा करने आई है।
Apr 20, 2022  |  10:53 AM (IST)
बुलडोजर के चालक ने क्या कहा

जहांगीरपुरी अतिक्रमण  हटाने पहुंचे एक बुलडोजर के चालक ने बताया कि सड़क पर बनाई गईं दुकानों एवं निर्माण को हटाया जाएगा। इससे पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि पूरी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलेगा। 

Apr 20, 2022  |  10:30 AM (IST)
जहांगीरपुरी में एक्शन में NDMC का बुलडोजर, इलाके से हटाए जा रहे अवैध अतिक्रमण
जहांगीरपुरी इलाके से अवैध अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हो चुकी है। एनडीएमसी के बुलडोजर सड़कों पर हुए अवैध निर्माण को हटा रहे हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए नौ बुलडोजर को काम पर लगाया गया है। सड़क पर बनीं दुकानों एवं टीनशेड पर बुलडोजर चला है। एनडीएमसी की इस कार्रवाई के वीडियो सामने आए हैं।
Chandrayaan 3