इलाके में अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू होने की जानकारी मिलने पर कुछ लोग सड़क से अपना अतिक्रमण हटाते देखे गए। एनडीएमसी के इस अतिक्रमण विरोधी अभियान पर सियासत भी शुरू हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने इसका विरोध किया है। ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह गरीब लोगों के खिलाफ काम कर रही है। ओवैसी ने इस अभियान को लेकर केजरीवाल से भी सवाल पूछे हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने कहा कि एक खास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फरमान जारी कर दिया गया इससे पूरे देश का माहोल खराब होगा। समय रहते लगाम नहीं लगी तो ये घटिया राजनीति देश को ले डूबेगी!
Delhi Jahangirpuri Violence Live News Updates:
एमसीडी की तरफ से तुषार मेहता ने कहा कि जो सड़क पर अवैध था सिर्फ उसे हटाया गया है। किसी के साथ ज्यादती नहीं की गई है। अदालत में विपक्ष गलत बयावनी कर रहा है। अतिक्रमण की कार्रवाई पहले से ही जारी थी। बुधवार को जो हुआ वो उसी का हिस्सा था। अब तक पांच बार नोटिस दी जा चुकी है। पहला नोटिस 19 जनवरी को, दूसरा फरवरी में दिया गया था। जमीयत की तरफ से अदालत को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने का काम हाईकोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है।
वृंदा करात के वकील ने कहा कि माननीय अदालत के आदेश के बाद भी कार्रवाई जारी रही तो पीठ ने कहा कि हम इस मामले को देखेंगे। कपिल सिब्बल ने कहा कि लो विध्वंस पर स्टे चाहते हैं। जब वो इस बात को अदालत के सामने रख रहे हैं तो उनका मानान साफ है कि वो इस खास क्षेत्र की बात कर रहे हैं।