लाइव टीवी

AITT ITI Result 2022: घोषित हुए एआईटीटी आईटीआई रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Updated Sep 08, 2022 | 09:45 IST

AITT ITI Result 2022 on www.ncvtmis.gov.in: शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के लिए एआईटीटी आईटीआई रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

Loading ...
एआईटीटी रिजल्ट 2022 की घोषणा
मुख्य बातें
  • एआईटीटी रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी गई है।
  • उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से परिणाम देख सकते हैं।
  • प्रमाणपत्र अभी नहीं, 17 सितंबर का मिलेगा

AITT ITI Result 2022: The Directorate General of Training (DGT) under the Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE) All India Trade Test ITI Result 2022 की घोषणा कर दी गई है। शिल्पकार प्रशिक्षण योजना के लिए एआईटीटी रिजल्ट 2022 में जिन उम्मीदवारों ने भाग लिया था वे यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। अखिल भारतीय व्यापार परीक्षा का परिणाम आज 7 सितंबर को जारी किया गया, इच्छुक उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिए ncvtmis.gov.in पर जा सकते हैं।

AITT ITI Result 2022 Direct Link: check here

बता दें, जो लोग पास हो गए हैं, उन्हें प्रमाणपत्र तुरंत से नहीं मिल पाएगा, इसके लिए उन्हें 17 सितंबर तक का इंतजार करना हो सकता है। उस दिन विश्वकर्मा जयंती है, और इसीलिए मैनेजमेंट ने यह निर्णय लिया है कि एआईटीटी सर्टिफिकेट को विश्वकर्मा जयंती के शुभ दिन पर दिया जाएगा।

स्टेप वाइज ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले  ncvtmis.gov.in पर जाएं, यहां आईटीआई नाम के टैब पर क्लिक करें। 
  • अब NCVT ITI result  नाम के लिंक पर क्लिक करें 
  • यहां आपको अपना रोल नंबर डालने की जरूरत होगी
  • अब सेमेस्टर व एग्जाम सेलेक्ट करें, अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

Direct Link for AITT ITI Result

कितना गया रिजल्ट

मिली जानकारी के अनुसार, 17 सितंबर को ही दीक्षांत दिवस के रूप में मनाया जाने का फैसला लिया गया है। एआईटीटी रिजल्ट कितना गया? बता दें, इस साल एआईटीटी रिजल्ट 89.13 प्रतिशत गया है, इस परीक्षा में भारी संख्या में चिद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, इस बात का पता इसी से चलता है कि परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जबकि 14 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में पास हुए हैं।

बता दें, परीक्षा में चार सेमेस्टर शामिल थे, और चारों सेमेस्टर का रिजल्ट डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आप टॉपर्स की लिस्ट देखना चाहते हैं, तो आपको  dgt.gov.in पर विजिट करना होगा।

Read More - एनसीवीटी आईटीआई परिणाम, यहां से डाउनलोड करें मार्कशीट