लाइव टीवी

AKTU Exam 2021: एकेटीयू ने परीक्षा शुल्क जमा करने की बढ़ाई आखिरी तारीख, यहां चेक करें डिटेल्‍स

Updated Dec 20, 2021 | 21:55 IST

AKTU Exam 2021: एकेटीयू ने विषम सेमेस्‍टर 2021 की परीक्षा के लिए शुल्‍क भुगतान की सीमा बढ़ा दी है। ऐसे में अभी तक जो छात्र फीस जमा नहीं कर सके हैं, उन्‍हें अतिरिक्‍त समय मिल गया है।

Loading ...
AKTU Exam 2021 (pic: Istock)
मुख्य बातें
  • अब 25 दिसंबर तक कर सकेंगे परीक्षा शुल्‍क का भुगतान
  • एकेटीयू ने अधिसूचना जारी कर दी जानकारी
  • एकेटीयू कराएगा ऑफलाइन एग्‍जाम

AKTU odd semester Exam 2021: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ यानि एकेटीयू ने छात्रों को राहत देते हुए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे जो  छात्र अभी तक परीक्षा शुल्‍क जमा नहीं कर पाए थे उन्‍हें इसके लिए अतिरिक्‍त समय मिलेगा। नई सूचना के तहत अब परीक्षा शुल्क सबमिट करने की तारीख 25 दिसंबर, 2021 तक कर दी गई है। 

एकेटीयू की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, जो छात्र ऑड सेमेस्टर के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में हिस्‍सा लेना चाहते हैं, लेकिन अभी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं कर पाए हैं, वे 25 दिसंबर, 2021 तक ऐसा कर सकेंगे। अधिसूचना AKTU द्वारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी की गई है। उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in पर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके आवेदन पत्र भर सकेंगे।

जानिए कब से होंगे एग्‍जाम 
AKTU विषम सेमेस्टर परीक्षा 2021, 28 दिसंबर, 2021 से शुरू होंगे, जो15 जनवरी, 2022 तक चलेंगे। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। हालांकि AKTU छात्र संघ ने ट्विटर पर इस ऑफलाइन परीक्षा के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। उनकी मांग है कि कोविड -19 की तीसरी लहर के चलते विश्वविद्यालय को ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करानी चाहिए। इसके लिए वे सोशल मीडिया पर #aktuonlineexam2021 ट्रेंड कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप की भी मांग की।

Read Also: GATE Exam admit card 2022

कोविड नियमों के पालन की कही बात 
छात्र जहां यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन एग्‍जाम कराए जाने की मांग कर रहे हैं, तो वही AKTU ऑफलाइन एग्‍जाम की बात कर रहा है। यूनिवर्सिटी के अनुसार उचित COVID-19 दिशानिर्देशों जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना और अन्य दिशानिर्देशों के साथ ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी।