लाइव टीवी

BCECE Exam 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की बढ़ाई गई तारीख, चेक करें नया शेड्यूल

Updated Jun 05, 2022 | 07:21 IST

BCECE Exam 2022: BCECEB ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है। इसके तहत अब अभ्‍यर्थी 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा जुलाई में आयोजित किए जाने की संभावना है।

Loading ...
BCECE Exam 2022
मुख्य बातें
  • 24 जून से 26 जून तक फॉर्म में सुधार का मिलेगा मौका
  • पहले आवेदन की आखिरी तारीख 6 जून 2022 थी
  • 12 जुलाई तक एडमिट कार्ड हो सकते हैं जारी

BCECE Exam 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) 2022 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इसके तहत अब आवेदनकर्ता 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 21 जून तक फीस जमा कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 6 जून थी। और फीस जमा करने की तिथि 9 जून थी। मगर इसमें अतिरिक्‍त समय दिया गया है। शेड्यूल के तहत परीक्षा 24 और 25 जुलाई को आयोजित हो सकती है। 

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) की ओर बीसीईसीई 2022 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन का भी मौका दिया जाएगा। जिसके तहत उम्‍मीदवार 24 जून से 26 जून तक फॉर्म में हुई गलती को सुधार सकेंगे। वहीं, एडमिट कार्ड 12 जुलाई को जारी किया जाएगा। 

इन कोर्सेस में मिलेगा दाखिला 
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE) 2022 के जरिए स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी जैसे कोर्स में दाखिला मिलेगा। इसके अलावा बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के आधार पर होगा। 

Direct link to check official notice

डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा का भी बदला कार्यक्रम 
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा 2022 के भी कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। अब उम्‍मीदवार इस परीक्षा के लिए 12 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जबकि पहले इसकी अंतिम तिथि 7 जून थी। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून है। एडमिट कार्ड 27 जून तक जारी किए जा सकते हैं। जबकि परीक्षा का आयोजन 10 जुलाई को होने की संभावना है।