लाइव टीवी

12वीं बाद बनाना चाहते हैं लीक से हटकर करियर, ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन

Updated Jul 25, 2022 | 14:40 IST

Best Career Options after 12th Class: सीबीएसई, दूसरे बोर्ड सहितअधिकतर राज्यों के बोर्ड के नतीजे आ चुके हैं। उसे  देखते हुए आगे की पढ़ाई का करियर से लिंक होना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे में नए उभरते हुए फील्ड के बारे में जानना भी जरूरी है।

Loading ...
12 वीं के बाद करियर
मुख्य बातें
  • मेडिकल, फैशन, एजुकेशन से लेकर ऑटो इंडस्ट्री तक में ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल हो रहा है।
  • बैंकिंग, इंश्योरेंस , रियल एस्टेट, ऑटो, ई-कॉमर्स, टेक्सटाइल सहित सभी इंडस्ट्री का जोर डिजिटल पर है।
  • कंपनियां अब अपने यहां रिस्क मैनेजर रखने लगी हैं।

Best Career Options after 12th Class: करियर के मोड़ पर 12 वीं बाद सबसे ज्यादा कंफ्यूजन होता है। बहुत से बच्चे पारंपरिक रुप से इंजीनियरिंग और मेडिकल के अलावा नए रास्ते भी तलाशने की कोशिश करते हैं।  जब सीबीएसई (CBSE) सहित अधिकतर राज्यों के बोर्ड के नतीजे आ चुके हैं। उसे  देखते हुए आगे की पढ़ाई का करियर से लिंक होना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे में  नए उभरते हुए फील्ड के बारे में जानना भी जरूरी है। जिसमें करियर बनाकर न केवल अच्छी सैलरी पाई जा सकती है बल्कि उसमें बढ़ने के भी अच्छे मौके हैं..

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)

भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज हर फील्ड में बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मेडिकल, फैशन, एजुकेशन से लेकर ऑटो इंडस्ट्री  तक में ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल हो रहा है। इसे देखते हुए डाटा साइंटिस्ट, कंप्यूटर साइंटिस्ट, डाटा इंजीनियर, एल्गोरिदम इंजीनियर, डाटा एनॉलिस्ट जैसे पदों पर कंपनियां भर्ती करती है। देश के प्रमुख संस्थान बदलती मांग को देखते हुए ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संबंधित कोर्स शुरू कर चुके हैं।

फैशन टेक्नोलॉजी (Fashion Technology)

बदलती लाइफस्टाइल में फैशन टेक्नोलॉजी उभरती हुई फील्ड है। इसमें NIFT से लेकर दूसरे संस्थान फैशन टेक्नोलॉजी का कोर्स ऑफर करते हैं।  इसके जरिए टेक्सटाइल इंडस्ट्री, लेदर इंडस्ट्री, ई-कॉमर्स, बॉलीवुड आदि इंडस्ट्री में करियर बनाने के मौके मिलते हैं। इसमें अपैरल डिजाइनर, टेक्सटाइल डिजाइनर, क्वॉविटी कंट्रोल एक्जीक्यूटिव, प्रोडकशन एक्जीक्यूटिव सहित दूसरे पदों पर कंपनियां नियुक्तियां करती हैं।

Top Careers In Medicine: मेडिकल स्‍ट्रीम से की है 12वीं तो ये हैं टॉप 8 कोर्स, बना सकते हैं शानदार करियर

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)

इंटरनेट के दौर में अब मीडिया से लेकर सभी इंडस्ट्री डिजिटल पर मूव कर रही है। इसमें बैंकिंग, इंश्योरेंस , रियल एस्टेट, ऑटो, ई-कॉमर्स, टेक्सटाइल सहित सभी इंडस्ट्री का जोर डिजिटल पर है। इसे देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग में करियर के काफी मौके बन रहे हैं। कंपनियां सोशल मीडिया मैनेजर, कंटेट राइटर, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, वेब डेवलपर जैसे पदों पर नियुक्तियां करती हैं। इसे देखते हुए  इस क्षेत्र में करियर का अच्छा मौका है।

रिस्क मैनेजमेंट (Risk Management)

रिस्‍क मैनेजर एक तेजी से उभरता हुआ करियर है। बैंकिंग, इंश्योरेंस सेक्टर में खास तौर से रिस्क मैनेजर के स्किल की मांग है। कंपनियां अब अपने यहां रिस्क मैनेजर रखने लगी हैं। जो कि कंपनी किसी भी जोखिम से बचने के लिए रिस्क मैनेजर को अपनो यहां नियुक्त करती है। इसमें सेल्स, आईटी, एचआर, कस्टमर सर्विस, फाइनेंस आदि डिपॉर्टमेंट में रिस्क मैनेजर नियुक्त किए जाते हैं।

स्पोर्ट्स मैनेंजमेंट (Sports Management)

भारत में अब तेजी से खेल में अच्छे करियप ऑप्शन बन रहे हैं। स्पोर्ट्स मैनजमेंट भी ऐसा ही एक नया उभरता करियर है। भारत में अब आईपीएल की तरह हॉकी, फुटबाल, कबड्डी, बैडमिंटन ,कबड्डी आदि की लीड शुरू हो गई हैं। ऐसे में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट भी अच्छा करियर बनाया जा सकात है। जहां पर कम्युनिकेशन स्किल, मेडिकल, इवेंट मैनेजमेंट, मार्केटिंग आदि फील्ड के लोगों की जरूरत पड़ती है।