लाइव टीवी

Bihar Board 10th Result 2022 Marksheet: ऐसे डाउनलोड करें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट

Updated Mar 31, 2022 | 16:28 IST

Bihar Board BSEB 10th Result 2022 Marksheet download: बिहार बोर्ड के नतीजे जारी हो चुके हैं और इसमें 79.88 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Loading ...
बिहार बोर्ड के रिजल्ट घोषित
मुख्य बातें
  • परीक्षा में 4,24, 857 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।
  • ट्रैफिक लोड के कारण अगर वेबसाइट नहीं ओपेन हो रही है तो छात्र-छात्राएं SMS के जरिए भी रिजल्ट हासिल कर सकते हैं।
  • परीक्षा में 79.88 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है।

Bihar Board BSEB 10th Result 2022 Marksheet download: बिहार बोर्ड (BSEB) ने आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में 79.88 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है।  परीक्षार्थी बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा  के रिजल्ट bihar board 10th result biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक कर सकते हैं।

Bihar Board 10th Result 2022 Declared: Check marks here

4 लाख से ज्यादा बच्चे प्रथम श्रेणी में PASS

रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा में 4,24, 857 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। जबकि 5,10,411 ने  द्वितीय श्रेणी और  3,47,637 ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।

ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

10 वीं परीक्षा के रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in.पर देखा जा सकेगा। इस वेबसाइट को ओपेन करने के बाद Bihar Board matric result 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। जहां पर अभ्यर्थी को अपना रोल नंबर और दूसरी डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद रिजल्ट ओपेन हो जाएगा। और उसके बाद मार्कशीट को डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा। डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद मार्कशीट को सेव कर लें और फिर उसका प्रिंट आउट भी निकाल लें।

वेबसाइट ओपेन करने में दिक्कत तो SMS से करें चेक

ट्रैफिक लोड के कारण अगर वेबसाइट नहीं ओपेन हो रही है तो छात्र-छात्राएं SMS के जरिए भी रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइसल से BIHAR10 <space> ROLL-NUMBER फीडकर पर 56263 पर SMS भेजना  होगा।  इसके बाद बोर्ड आपके मोबाइल नंबर पर 10वीं का रिजल्ट भेज देगा।

Bihar Board 10th Result 2022 Topper List: लड़कियों ने बिहार बोर्ड रिजल्ट में मारी बाजी, यहां देखिए टॉपर्स लिस्ट

PASS होने के ये हैं नियम

बिहार बोर्ज की 10वीं की परीक्षा को पास करने के लिए, उम्मीदवारों को हर विषय में मिनिमम 30 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी होता है। इसके अलावा जिन विषयों में प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों पेपर हैं, उनमें उम्मीदवारों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपर अलग-अलग PASS करने होते हैं।

पिछले 5 साल में PASS होने का ये रहा है पैटर्न

साल उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं का प्रतिशत (फीसदी)
2021 78.17
2020 80.59
2019 80.73
2018 68.89
2017 50.12


Bihar Board BSEB 10th Result 2022: बिहार बोर्ड की वेबसाइट क्रैश, यहां करें चेक Result