लाइव टीवी

BSEB 12th Results: बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे हुए घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Updated Mar 26, 2021 | 16:00 IST

BSEB 12th result 2021: बिहार बोर्ड ने अपनी 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए कर दिए। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर चैक किए जा सकते हैं।

Loading ...
BSEB 12th Results: बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे हुए घोषित
मुख्य बातें
  • बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे हुए घोषित
  • इस बार के परिणामों में लड़कियों ने मारी बाजी
  • सुंगधा कॉमर्स सेक्शन में टॉपर बनी हैं जबकि आर्ट में मधु भारती और कैलाश  कुमार ने टॉप किया

पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB)ने आज 12वीं की परीक्षा के परिणाम (BSEB Bihar Class 12th Board Exam Result 2021) जारी कर दिए हैं। रिजल्ट में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। सुंगधा कॉमर्स सेक्शन में टॉपर बनी हैं जबकि आर्ट में मधु भारती और कैलाश  कुमार ने टॉप किया है। परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर अपने परिणामों की जांच कर सकते हैं।  

अपना परिणाम चैक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। कुल 13 लाख 50 हजार छात्रों ने इस साल परीक्षा दी थी जिसमें से कुल 10 लाख 45 हजार 950 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। कामर्स में 91.48 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं जबकि आर्ट्स में 77.97 प्रतिशत 
तथा साइंस में 76.28 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं।

ऐसे रिजल्ट करें चेक

  1. छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाना चाहिए। रिजल्ट चेक करने के लिए - आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर शुरू करें। ऐसा करने के लिए, पता बार में URL टाइप करें जैसा कि चित्र में दिखाया गया है।
  2. आप यहां दिए गए लिंक पर सीधे क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन ब्राउज़र या अपने लैपटॉप / डेस्कटॉप कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं।
  3. एक बार जब आप सबमिट या प्रेस करते हैं, तो बीएसईबी के लिए आधिकारिक वेबसाइट - biharboardonline.bihar.gov.in - जैसे छवि में दिखाया गया है, खुल जाएगी।
  4. एक बार जारी होने के बाद, बिहार 12 वीं इंटरमीडिएट रिजल्ट 2021 का लिंक इमेज बार में दिखाए गए सूचना पट्टी पर फ्लैश होगा।परिणाम विंडो खुल जाएगी जैसे कि छवि में दिखाया गया है। विंडो पर, अपना रोल कोड, रोल नंबर और पूछी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें दबाएं। आपका परिणाम स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।
  5. एक बार परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होने के बाद, छात्र स्क्रीनशॉट लेकर उसी को बचा सकते हैं। मार्कशीट बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी और डिजीलॉकर पर भी उपलब्ध कराई जाएगी।

BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए  लिए 13.5 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया था। परीक्षाएं 1 फरवरी, 2021 से 13 फरवरी, 2021 तक आयोजित की गई थीं। वे उम्मीदवार जो उपस्थित नहीं हो पाए थे या जो अपने स्कोर में सुधार करना चाहते थे, उन्हें एक और दिया जाएगा। इस साल अप्रैल / मई में मौका जब परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी।