लाइव टीवी

CSBC Bihar Police Fireman Result 2022: घोषित हुए बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा परिणाम, यहां करें चेक

Updated Sep 06, 2022 | 10:16 IST

Bihar CSBC Fireman result 2022 Out: बिहार सीएसबीसी फायरमैन परिणाम 2022 की घोषणा कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों इस परीक्षा में भाग लिया था वे आधिकारिक साइट के अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देख सकते हैं।

Loading ...
बिहार सीएसबीसी फायरमैन परिणाम 2022
मुख्य बातें
  • बिहार सीएसबीसी फायरमैन परिणाम की घोषणा कर दी गई है।
  • आधिकारिक साइट के अलावा यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से परिणाम देखा जा सकता है।
  • रिपोर्ट के अनुसार, 4,97,072 उम्मीदवारों ने पेपर में हिस्सा लिया था।

Bihar CSBC Fireman result 2022 Announced: The Bihar Central Selection Board of Constable (CSBC) ने फायरमैन भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम दिया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in या यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से परिणाम मेरिट सूची की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) फायरमैन लिखित परीक्षा 27 मार्च और 28 अगस्त को 6,89,594 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। इनमें से 4,97,072 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

11,901 उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा

कुल मिलाकर, 11,901 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है जिसमें 4465 महिला और 7436 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार जिनके रोल नंबर मेरिट सूची में दिखाई देते हैं, वे नवंबर 2022 में होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के दौर में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं।

Read More - सीयूईटी यूजी आंसर की आज इस समय होगी जारी? जानें कैसे करें चेक

How to checkl Bihar CSBC Fireman result 202

  • रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर Bihar Fire Services पर क्लिक करें
  • अब 5 तारीख वाले लिंक को देखें यहां लिखा होगा - Result of Written Examination for the post of Fireman in Bihar Fire Services.
  • इस पर क्लिक करेंए पीडीएफ खुल जाएगी।


Direct Link for Bihar CSBC Fireman result 2022

कुल 2,380 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिनमें से 893 रिक्तियां महिलाओं के लिए और 1,487 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं।

परीक्षा के लिए कुल 497072 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। योग्य उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और दस्तावेज सत्यापन दौर के लिए उपस्थित होना है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से जुड़े अपडेट देखने के लिए सीएसबीसी की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।