लाइव टीवी

STET 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड

Updated Aug 25, 2020 | 12:07 IST

Bihar STET Admit Card 2019: बिहार एसटीईटी 2019 की ऑनलाइन परीक्षा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार बीएसईबी एसटीईटी की ऑफिशियल साइट के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Loading ...
STET 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी
मुख्य बातें
  • एसटीटीई की परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होगी।
  • बिहार एसटीईटी 2019 के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड।
  • लगभग 2.4 लाख छात्र सितंबर में होने वाले परीक्षा में शामिल होंगे।

बिहार राज्य शिक्षक पात्रता(एसटीईटी- 2019) की ऑनलाइन परीक्षा के लिए आज यानी 25 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बीएसईबी एसटीईटी की ऑफिशियल साइट bsebstet2019.in के जरिए से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसटीटीई की परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होगी और 21 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। बिहार एसटीईटी 2019 परीक्षा में दो पेपर यानी पेपर-I और पेपर-II शामिल होंगे। पेपर-I सुबह 10 बजे शुरू होकर 12.30 बजे तक चलेगा और पेपर-2 दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगा। पेपर-I और पेपर-II दोनों ही 150 अंक की होगी।

बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2019: कैसे करें डाउनलोड
परीक्षा में शामिल होने छात्र नीचे दिए गए इन टिप्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ज के लिए सबसे पहले बीएसईबी एसटीईटी की ऑफिशियल साइट bsebstet2019.in पर जाना होगा।
  2. होम पेज पर उपलब्ध बिहार एसटीईटी एडमिट कार्ड 2019 पर क्लिक करें।
  3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करनी होगी।
  4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  5. एडमिट कार्ड चेक करें और फिर डाउनलोड करें।
  6. अब उसकी हार्ड कॉपी अपने साथ रखें, ताकी आवश्यकता पड़ने पर आप इस्तेमाल कर सकें।

आपको बता दें कि जनवरी में परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग 2.4 लाख छात्र अब सितंबर में फिर से परीक्षा में उपस्थित होंगे। इस परीक्षा के जरिए राज्य में 37, 440 शिक्षक के पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसईबी की ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं।