लाइव टीवी

BPSC LDC Prelims Answer Key 2022: बीपीएससी ने जारी किया एलडीसी परीक्षा की प्रारंभिक आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

Updated Apr 02, 2022 | 23:55 IST

BPSC LDC Prelims Answer Key 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इस पर आपत्ति उठाने के लिए मौका दिया गया है। उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रारूप में भी आपत्तियां उठा सकते हैं।

Loading ...
BPSC LDC Prelims Answer Key 2022
मुख्य बातें
  • आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी हुई आंसर की
  • जरूरी क्रेडेंशियल से कर सकते हैं लॉगिन
  • 11 अप्रैल तक ऑफलाइन भेज सकते हैं आपत्तियां

BPSC LDC Prelims Answer Key 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इसकी परीक्षा 26 फरवरी को आयोजित की गई थी। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से उत्तर कुंजी देख सकते हैं। आंसर की के खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए उम्‍मीदवारों को मौका भी दिया गया है। ऑफलाइन प्रारूप में भी आपत्तियां उठा सकते हैं। 

ऑफलाइन आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को अपनी आपत्तियां बिहार लोक सेवा आयोग, सचिव सह परीक्षा नियंत्रक, 15, नेहरू पथ, बेली रोड, पटना - 80001 को भेजनी होगी। इस दौरान लिफाफे पर उम्मीदवारों को अपना नाम और विज्ञापन का शीर्षक लिखना होगा। आपत्तियां उपरोक्त पते पर 11 अप्रैल शाम 5 बजे तक अवश्य प्राप्त कर लें।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की 

  • बीपीएससी एलडीसी प्रीलिम्स आंसर की डाउनलोड करने के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर एलडीसी उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। 
  • अपना लॉगिन दर्ज करें और सबमिट करें। 
  • आपकी स्‍क्रीन पर आंसर की का पीडीएफ आएगा। 
  • उत्तर कुंजी जांचें और डाउनलोड करें। भविष्‍य के लिए इस प्रिंटआउट डाउनलोड करें। 

आपत्तियों की होगी समीक्षा 
आपत्तियां उठाने का प्रारूप bpsc.bih.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। बीपीएससी एलडीसी उत्तर कुंजी 2022 में आवेदकों की शिकायतों पर विचार करने के बाद, अंतिम उत्तर कुंजी अपलोड की जाएगी। जिसका डायरेक्‍ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध कराया जाएगा।