लाइव टीवी

Bihar board 10th 12th result 2022: 12वीं के परिणाम पहले, जानें कब व कैसे देखें रिजल्ट

Updated Mar 14, 2022 | 11:48 IST

Bihar board 10th 12th result 2022: बीएसईबी कक्षा 12वीं परिणाम 2022 जल्द (संभवत: आज से कल) ही जारी होने की उम्मीद है। बिहार बोर्ड 13 से 15 मार्च तक टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन करेगा। छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे नतीजे...

Loading ...
12वीं के परिणाम पहले, जानें कब व कैसे देखें रिजल्ट (i-stock)
मुख्य बातें
  • बिहार बोर्ड इसी हफ्ते जारी कर सकता है 12वीं के परिणाम
  • छात्र यहां रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि देख सकते हैं।
  • रिजल्ट लिंक व परिणाम देखने का तरीका यहां से देखें

Bihar board 10th 12th result 2022: Bihar School Examination Board Class 12 Result का इंतजार लाखों छात्रों द्वारा किया जा रहा है।बीएसईबी कक्षा 12वीं परिणाम 2022 जल्द (संभवत: आज से कल) ही जारी होने की उम्मीद है। बिहार बोर्ड 13 से 15 मार्च तक टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन करेगा। छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे नतीजे।  हालांकि, सूत्रों के अनुसार 16 मार्च, 2022 तक कक्षा 12 के परिणाम जारी किए जा सकते हैं।

कथित तौर पर 133 केंद्रों पर BSEB Class 12 answer sheets का मूल्यांकन किया जा रहा है, जो कि खत्म होने की ओर है, इसलिए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बीएसईबी कक्षा 12 के रिजल्ट जल्द जारी किए जाएंगे। मूल्यांकन के बाद अंक बीएसईबी सॉफ्टवेयर पर अपलोड किए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो 26 फरवरी से इंटरमीडिएट की प्रतियों की जांच शुरू हो गई है।

वाइवा-वॉयस भी होगा

रिपोर्टों के अनुसार, बीएसईबी कक्षा 12 के टॉपर्स 2022 की घोषणा वेरीफिकेशन के बाद की जाएगी। बीएसईबी टॉपर्स को उनके कार्यालय में बुलाएगा और उनकी लिखावट का मिलान किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक स्ट्रीम के टॉपर्स का सत्यापन करने के लिए आईक्यू टेस्ट और वाइवा-वॉयस भी आयोजित किया जाएगा।

बीएसईबी कक्षा 12 के टॉपर्स को कथित तौर पर 13 मार्च, 2022 को फिजिकल वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। वेरीफिकेशन 15 मार्च तक किया जाएगा और तदनुसार परिणाम 16 या 17 मार्च को घोषित किया जाएगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए यह आधिकारिक या स्थाई जानकारी नहीं है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट- biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक करते रहें।

कला, विज्ञान और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए Bihar board intermediate examination के लिए लगभग 13 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। बीएसईबी ने छात्रों के लिए कक्षा 12 की आंसर की जारी की थी और आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया था, हालांकि आपत्ति या ऑब्जेक्शन करने के लिए विंडो 6 मार्च, 2022 को बंद कर कर दिया र्था।

BSEB Class 12 result पहले आने की उम्मीद है, इसके बाद कक्षा 10वीं के परिणाम जारी किए जाएंगे, बता दें कथित तौर पर कक्षा 10 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मार्च से शुरू हुआ था।