लाइव टीवी

Bihar Board 10th Result 2020: 20 मई से पहले जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट

Updated May 12, 2020 | 15:20 IST

Bihar Board 10th Result 2020 : कोरोना लॉकडाउन के बावजूद बिहार बोर्ड एक बार फ‍िर इतिहास रचने की तैयारी में है। बोर्ड 10वीं की परीक्षा का परिणाम 20 मई से पहले जारी कर सकता है।

Loading ...
Bihar Board Result Date and Time

Bihar Board 10th Result 2020 : कोरोना लॉकडाउन के बावजूद बिहार बोर्ड एक बार फ‍िर इतिहास रचने की तैयारी में है। बोर्ड 10वीं की परीक्षा का परिणाम 20 मई से पहले जारी कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, 10वीं की बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेकिंग का काम लगभग पूरा हो गया है और बोर्ड के अधिकारियों ने रिजल्‍ट घोषित करने की प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया है। 

बता दें कि बिहार बोर्ड बीते दो-तीन साल से फरवरी में परीक्षा और मार्च में परिणाम घोषित करने की परंपरा पर काम कर रहा है। इसी परंपरा के तहत बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्‍ट 24 मार्च को घोषित कर दिया था लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के ल‍िए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से 10वीं की उत्‍तर पुस्तिकाओं का मूल्‍यांकन कार्य अधर में लटक गया था। 

बोर्ड ने बची हुई उत्‍तर पुस्तिकाओं का पुन: मूल्‍यांकन 6 मई से शुरू किया और 12 मई तक लगभग 97 प्रतिशत कॉपी जांच ली गई हैं। इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें कुल 7 लाख 83 हजार 34 छात्राएं शामिल हुई थी। 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी आयोजित की गई थीं।

Bihar Board Exam 2020 Official Website

  • biharboard.ac.in
  • bsebssresult.com
  • biharboardonline.bihar.gov.in

biharboard.ac.in 10th Result 2020, BSEB Result 2020: इन स्‍टेप्‍स से चेक करें 

  • बिहार बोर्ड 10वीं के छात्र रिजल्‍ट देखने के ल‍िए सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं। 
  • उसके बाद रिजल्‍ट टैब पर क्‍ल‍िक कर अपना रोल नंबर, क्‍लास और जन्‍मतिथि डालें। 
  • उसके बाद आपका रिजल्‍ट सामने खुलकर आ जाएगा।  इस रिजल्‍ट का एक प्र‍िंट आउट लेकर अपने पास रख लें।