लाइव टीवी

BSEB Bihar Board 10th Result: हैट्रिक से चूका 'टॉपर फैक्ट्री' सिमुलतला विद्यालय, अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन

Updated May 26, 2020 | 13:51 IST

BSEB Bihar Board 10th Result Simultala Vidyalaya: बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे बस कुछ देर में जारी हो गए हैं। 2017 को छोड़कर 4 साल से स्‍टेट टॉपर दे रहा सिमुलतला विद्यालय इस बार चूक गया है।

Loading ...
Simultala Awasiya Vidyalaya Jamui

BSEB Bihar Board 10th Result Simultala Vidyalaya: बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे बस कुछ देर में जारी हो गए हैं। हर किसी की नजर 'टॉपर फैक्ट्री' कहे जाने वाले जमुई के सिमुलतला अवासीय विद्यालय पर थी। 2017 को छोड़कर 4 साल से स्‍टेट टॉपर दे रहा यह विद्यालय इस बार हैट्रिक जमा सकता था लेकिन यह चूक गया। एक तरह से यह सिमुलतला विद्यालय का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। टॉप 10 की लिस्‍ट में इस स्‍कूल का एक भी छात्र इस बार जगह नहीं सका। 

टॉपर्स की फैक्‍टरी कहे जाने वाले इस स्‍कूल ने ही 2015, 2016, 2018 और 2019 में बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर दिए हैं। 2010 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रॉजेक्ट के रूप में जमुई में सिमुलतला स्कूल की स्थापना हुई थी। यहां एंट्रेस एग्‍जाम के बाद छठी कक्षा से दाखिला मिलता है। 

2015 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने धमाकेदार तरीके से टॉपर्स की लिस्‍ट में एंट्री मारी थी। कटिहार के कुणाल जिज्ञासु व नालंदा के नीरज रंजन मे 487 यानी  97.40 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था। 2015 में टॉप टेन की लिस्ट में 30 छात्र इसी विद्यालय के थे। 

2016 में टॉप 10 में सभी बच्‍चे सिमुलतला के थे
2016 में सिमुलतला आवासीय विद्यालय की बबीता कुमारी और तृषा तन्वी ने 483 अंक यानी 96.6 प्रतिशत अंक के साथ स्‍टेट टॉपर पर कब्‍जा जमाया था। जबकि इसी स्‍कूल के 3 अन्य स्टूडेंट्स 482 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। हैरानी की बात ये है कि टॉप 10 लिस्ट में शामिल सभी बच्चे इसी स्कूल के थे। 

2017 में पहले नंबर से चूके 
2017 के बिहार बोर्ड के नतीजों में सिमुलतला आवासीय विद्यालय टॉप करने से चूक गया था लेकिन टॉप टेन में शामिल 21 छात्र-छात्राओं में से 11 इसी स्कूल के थे। दूसरे और तीसरे स्‍थान पर सिमुलतला की छात्राओं ने कब्‍जा जमाया था। 

2018 में प्रेरणा राज बनीं ब‍िहार बोर्ड 10वीं की टॉपर
2018 में इसी स्‍कूल की प्रेरणा राज ने 457 अंक के साथ टॉप किया था। इतना ही नहीं टॉप-10 में 23 विद्यार्थियों में से सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 16 छात्र शामिल थे।

2019 में सिमुलतला के सावन राज बने थे टॉपर 
2019 में सिमुलतला स्‍कूल के सावन राज भारती ने 97.2 प्रतिशत मार्क्स के साथ टॉप किया था। बिहार मैट्रिक परीक्षा के टॉप टेन टॉपरों की लिस्ट में 18 छात्र शामिल थे, जिनमें से 16 विद्यार्थी सिमुलतला आवासीय विद्यालय के थे।