लाइव टीवी

CAT Exam Result 2021: इस तारीख को जारी हो सकता है कैट 2021 रिजल्‍ट, जानें कैसे करें चेक

Updated Jan 01, 2022 | 14:23 IST

CAT Exam Result expected date 2021: आईआईएम अहमदाबाद की ओर से जल्‍द ही कैट 2021 परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी की जाएगी।

Loading ...
CAT Exam Result expected date (pic: Istock)
मुख्य बातें
  • पिछले कई वर्षों से जनवरी में ही जारी हो रहे हैं रिजल्‍ट
  • पिछले साल, कैट परीक्षा 29 नवंबर, 2020 को हुई थी
  • कैट रिजल्‍ट iimcat.ac.in वेबसाइट पर देखें जा सकते हैं

CAT Exam Result expected date 2021: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), अहमदाबाद, जल्द ही CAT 2021 के नतीजे घोषित कर सकता है। संस्थान ने अभी तक आधिकारिक तौर पर तारीख की अधिसूचना जारी नहीं की है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों के रुझान को देखें तो कैट परिणाम जनवरी महीने के पहले सप्ताह में शनिवार या सोमवार को घोषित किया गया है। अगर इस साल आईआईएम इस ट्रेंड को फॉलो करता है तो कैट 2021 का रिजल्ट जनवरी 2022 के पहले सप्‍ताह घोषित किया जा सकता है। 

बीते सालों से IIMs ने जनवरी के पहले शनिवार को नतीजे घोषित किए हैं। पिछले साल, कैट परीक्षा 29 नवंबर, 2020 को आयोजित की गई थी। जिसकी उत्तर कुंजी 8 दिसंबर, 2020 को जारी की गई थी। वहीं कैट 2020 का परिणाम 02 जनवरी 2021 को घोषित किया गया था। कैट की वेबसाइट iimcat.ac.in पर प्रकाशित आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल उपस्थिति लगभग 83% थी। इस वर्ष, 2.30 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था। जिनमें से लगभग 1.92 लाख उम्मीदवार (35% महिलाएं, 65% पुरुष और 2 ट्रांसजेंडर) परीक्षा में शामिल हुए। 

कैट परीक्षा परिणाम 2021 कैसे डाउनलोड करें

  • CAT रिजल्ट चेक करने के लिए CAT 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं। 
  • होमपेज से कैट रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  • आवश्यक फ़ील्ड में लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें - यूजर आईडी और पासवर्ड।
  • अपना कैट 2021 परिणाम प्राप्त करने के लिए सबमिट टैब पर क्लिक करें
  • कैट स्कोरकार्ड 2022 में उल्लिखित सभी विवरणों को चेक करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए कैट परिणाम 2022 और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

जिन उम्मीदवारों ने इस साल एमबीए प्रवेश परीक्षा दी है, वे अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके उम्मीदवार लॉगिन के माध्यम से अपने कैट परिणाम 2021 की जांच कर सकेंगे। कैट 2021 का परिणाम घोषित होने के बाद, परीक्षा प्राधिकरण सभी आईआईएम के लिए कैट कट ऑफ 2021 अलग से जारी करेगा।